उत्तराखंडदेहरादूनमहाराष्ट्रराजनीति

भिवंडी महाराष्ट्र में हुई चुनावी जनसभा में भाजपा के स्टार  प्रचारक सतपाल महाराज बोले, कथित ‘घमंडी गठबंधन’ के लिए मतदान करना अस्थिरता और विकास की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के समान 

एनडीए गठबंधन की विचारधारा केवल ‘राष्ट्र का विकास
केंद्र में मोदी और महाराष्ट्र में  भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार में देश व राज्य का हो रहा सर्वांगीण विकास
भिवंडी (महाराष्ट्र)/देहरादून। भाजपा को वोट देना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोक कल्याणकारी कार्यों का समर्थन, सामाजिक प्रगति और हाशिए पर मौजूद वर्गों के उत्थान की दिशा में एक कदम माना जाता है। जबकि कथित ‘घमंडी गठबंधन’ के लिए मतदान करना अस्थिरता और विकास की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के समान है।
यह बात भाजपा के स्टार प्रचारक और उत्तराखंड के लोक निर्माण, पर्यटन, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, धर्मस्व, संस्कृति एवं जलागम मंत्री सतपाल  महाराज ने बुधवार को महाराष्ट्र के भिवंडी से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कपिल मोरेश्वर पाटिल के समर्थन में कामतघर, भिवंडी स्थित मोतीराम दादाजी काटेकर ग्राऊण्ड में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भिवंडी दंगों के दौरान हिंदुओं की जान बचाने में हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना सबसे आगे थी, लेकिन उद्धव ठाकरे अपने पिता के सिद्धांतों को भूल गए हैं और उन्होंने भिवंडी दंगों के दौरान हिंदुओं की हत्या करने वाली ताकतों के साथ गठबंधन कर लिया है। यही कारण है कि  एकनाथ शिंदे ने धर्मनिरपेक्ष ताकतों के साथ गठबंधन बनाते हुए ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना से अपनी राहें अलग कर लीं। मौजूदा महायुति सरकार छत्रपति शिवाजी महाराज और वीर सावरकर की विचारधारा पर ही चल रही है।
भाजपा के स्टार प्रचारक सतपाल महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी और हमारे एनडीए गठबंधन की विचारधारा केवल एक ही है ‘राष्ट्र का विकास’ । उत्तर के हिमालय से, कन्याकुमारी तक और गुजरात के कच्छ से लेकर महाराष्ट्र, पूर्वांचल तक देश की जनता से हमारा आवाहन सिर्फ और सिर्फ ‘विकास’ है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने विचारों से कभी समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि घमंडिया ठगबंधन के नेता खुलेआम हिंदू देवी-देवताओं की आलोचना करते हैं। मैं उन्हें चेतावनी देता हूं कि यदि उन्होंने निकट भविष्य में इस तरह की गलती की, तो उन्हें सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा, क्योंकि मौजूदा सरकार हिंदुत्ववादी सरकार है।  उन्होंने कहा कि  मोदी के लिए वोट का समर्थन करना सामाजिक प्रगति और हाशिए पर मौजूद वर्गों के उत्थान की दिशा में एक कदम माना जाता है। जबकि इसके विपरीत, इस कथित ‘घमंडी गठबंधन’ के लिए मतदान करना अस्थिरता और ठहराव का प्रतीक है, जो देश के विकास में बाधा डालता है। इसलिए मेरा आग्रह है कि आप  मोदी और महायुति सरकार के साथ मजबूती से खड़े रहें। केंद्र में मोदी और राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार में देश व राज्य का सर्वांगीण विकास हो रहा है।इस अवसर पर भिवंडी से भारतीय जनता पार्टी के लोक सभा प्रत्याशी कपिल मोरेश्वर पाटिल, भाजपा जिला अध्यक्ष, हर्बल पाटिल, संतोष, मनोज, प्रवीन, राजू, भरत, कल्पना, नरेश व मानसी राजेजी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *