हॉस्टल स्टूडेंट के शारीरिक शोषण का सनसनीखेज प्रकरण: उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने किया वेल्हम ब्वायज स्कूल का दौरा, स्कूल को बाल आयोग में किया तलब
छात्र के शारीरिक शोषण के बारे में प्रधानाचार्य से ली जानकारी, स्कूल से संबंधित मान्यता सहित कई बातों के बारे में भी पूछा
देहरादून ।उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने वेल्हम बॉयज विद्यालय में तथाकथित घटनाक्रम के सन्दर्भ में औचक निरीक्षण किया गया । आयोग ने स्कूल का निरीक्षण कर स्कूल से सम्बंधित मान्यता , पुलिस फायर , पोक्सो कमेटी ,शिकायत प्रकोष्ठ , चाइल्ड हेल्पलाइन आदि विषयों के बारे में जानकारी ली Iआयोग की टीम में सदस्य विनोद कपरवाण के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी I टीम में आयोग के अनुसचिव एस.के सिंह , खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रेमलाल भारती , बाल मनो वैज्ञानिक निशात इकबाल , विशाल चाचरा व पुलिस कर्मी आदि उपस्थित थे I
विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्या संगीता केंन ने आयोग के प्रश्नों का जवाब दिया । आयोग ने विद्यालय के इस प्रकरण पर वार्ता की ।प्रधानाचार्या ने अपना पक्ष रखा । प्रधानाचार्या ने इस घटना से सहमति से इंकार किया । शिकायतकर्ता शिलौंग के रहने वाले अधिकारी का बेटा है । शिकायतकर्ता ने अपने पुत्र का शारीरिक शोषण से सम्बंधित शिकायत की है I शिलौंग में एफआईआर दर्ज की गई है ,जिसे डालनवाला थाने में स्थानातरित किया । पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है I आयोग की ओर से शिकायतकर्ता से संपर्क करने पर विस्तृत कार्यवाही की जाएगी I आयोग की टीम ने कहा कि इस प्रकार की घटना पूरे प्रदेश में बढती जा रही है । विगत 6 माह में इस प्रकार की घटना में वृद्धि हुई है I आयोग ने कहा कि इन घटनाओं पर अंकुश लगे , भारतीय संस्कृति , गुरुकुल पद्धति से शिक्षा , नैतिक शिक्षा को अपनाने की आवश्यकता है I आयोग ने स्कूल को समस्त दस्तावेजों को अग्रिम तिथि को साक्ष्यों सहित आयोग में तलब किया है और जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी पत्र जारी किया गया है I