डीएम सविन बंसल ने कहा, कूड़ा निस्तारण में प्रगति न लाने वाली कम्पनियों के होंगे लाईसेंस निरस्त: बंसल कम्पनियों को दी गई 45 दिन की मोहलत, कार्यों की प्रत्येक 15 दिन में होगी मॉनिटिरिंग,90 गार्बेज प्वांइट पर नियमित हटेगा कूड़ा
शहर में सफाई एवं सुगम व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी गंभीर
नगर निगम परिसर में मैकेनाईज पार्किंग बनाने की कवायद शुरू, समस्याओं के निराकरण के लिए जारी किए गए लैण्डलाईन एवं मोबाइल नम्बर
प्राप्त शिकायतों का जिलाधिकारी स्वयं एवं मुख्य नगर आयुक्त करेंगे मानिटिरिंग
कूड़ा निस्तारण कार्य को धरातल पर प्रगति लाने के लिए गठित की पैट्रोलिंग टीम, जिसमें उप नगर आयुक्त सहित 8 वरिष्ठ अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी
देहरादून । जिलाधिकारी सविन बंसल ने देर रात्रि में नगर निगम के कंट्रोलरूम का औचक निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने उपस्थित अधिकारियों के साथ नगर निगम क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण एवं पार्किंग व्यवस्था, नगर निगम से सम्बन्धित अन्य समस्याओं की समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कूड़ा निस्तारण की समस्या को ठोस कार्ययोजना के तहत् सम्पादित करने के लिए कन्ट्रोलरूम स्थापित करते हुए नम्बर जारी किये। नगर निगम से संबंधित शिकायत के लिए लैंडलाइन नंबर 0135 2652571, मोबाइल नंबर 9084677355, 9259412340 पर संपर्क किया जा सकता है, सभी शिकायतों होंगीे कम्प्यूट्रीकृत। प्राप्त शिकायतों का जिलाधिकारी एवं मुख्य नगर आयुक्त करेंगे मानिटिरिंग। नगर निगम परिसर में खाली भूमि पर आटोमैटिक/मैकेनाईज पार्किंग की कवायद शुरू करने के दिशा निर्देश दिए। साथ ही कूड़ा निस्तारण के लिए अनुबन्धित संस्थाए को की कार्य प्रगति न पाए जाने अनुबन्ध निरस्त करने की होगी कार्यवाही।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए मानसून के लिए स्थापित कंट्रोलरूम को नगर निगम से विभिन्न शिकायतों के लिए निरंतर संचालित करने के निर्देश दिए, कंट्रोल रूम पर सफाई व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण, स्ट्रीट लाइट, नगर निगम से संबंधित शिकायतें की जा सकेंगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, फागिंग, लार्वी साइडिल का छिड़काव, गार्वेज वनरेबल प्वांईट पर कूड़ा उठान की स्थिति आदि के संबंध में प्रातः 06 बजे अथवा रात्रि 10 बजे से आवंटित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसके लिए उप नगर आयुक्त एवं सहायक नगर आयुक्त सहित कुल 08 अधिकारियों की पेट्रोलिंग टीम बनाई गई है।
जिलाधिकारी ने कूड़ा उठान के लिए अनुबन्धित ऐजेंसी को 45 दिन की मोहलत देते हुए निर्देश दिए कि रूटवार एवं डोर-टू-डोर कूड़ा उठान कवरेज व्यवस्था में सुधार किया जाए। प्रत्येक 15 दिन में इसकी समीक्षा की जाएगी। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाली तथा कार्य प्रणाली में सुधार न लाने वाली कम्पनियों के विरूद्ध लाईसेंस निरस्तीरकण की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वर्तमान में तीन ऐजेंसी इकोनवेस्ट मैनजेमेंट, वाटरग्रेस, सनराइज कूड़ा उठान का कार्य कर रही हैं। जिलाधिकारी ने नगर निगम के ऐप का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए, ताकि जनमानस अपनी शिकायत ऐप के माध्यम से भी कर सकें।
जिलाधिकारी ने शहर पार्किंग की समस्या एवं सुव्यवस्था स्थापित किये जाने के लिए नगर निगम परिसर में मल्टी लेवल ओटोमैटिक/ मैकेनाईज पार्किंग बनाए जाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही शहर में मल्टी लेवल ओटोमैटिक/ मैकेनाईज पार्किंग के लिए 15 स्थान चिन्हित किए गए हैं ,जिन पर भी शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदयाल, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना सहित सहायक नगर आयुक्त सहित नगर निगम के संबंधित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।