Thursday, November 7, 2024
Latest:
उत्तराखंडचमोली

उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र: भराड़ीसैंण में 18 घंटे  9 मिनट चला सदन, 109 सवालों के दिए गए जवाब

7 विधेयक हुए पास,2 प्रवर समिति को भेजे गये
 गैरसैंण: गैरसैंण के भराड़ीसैंण में उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र आहूत किया गया।तीन दिन के मानसून सत्र में विधानसभा सत्र में 18 घंटे 9 मिनट सदन चला, जिसमें 7 विधेयक पास किए गए।दो विधेयक प्रवर समिति को भेजे गए। तीसरे दिन विपक्ष के हंगामे के बाद हुए वॉक आउट के चलते सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।
सरकार ने 5013 करोड़ का अनुपूरक बजट पास कराया।इस तीन दिनों के विधायी कार्यों की बात करें तो 9 विधेयक और 3 अध्यादेश सदन के पटल पर रखे गए। विधानसभा अध्यक्ष ॠतु खंडूड़ी ने बताया  कि इस मानसून सत्र में सात विधेयक सर्व सहमति से पारित किए गए।नगर निगम और उच्च शिक्षा से जुड़े दो विधेयक प्रवर समिति को भेजे गये हैं।
सदन में 109 सवालों के दिए गए जवाब
विधानसभा अध्यक्ष  ने बताया  कि इस विधानसभा के मानसून सत्र के लिए 500 प्रश्न मिले थे, जिनमें से सत्र के दौरान 109 सवालों का जवाब दिया गया।विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने कहा कि विधानसभा स्पीकर होने के नाते उनकी यह प्राथमिकता हमेशा से रही है कि सत्र के दौरान ज्यादा से ज्यादा प्रश्न दिए जाएं।सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्रवाई रात करीब 10:30 बजे तक चली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *