Thursday, January 23, 2025
Latest:
उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने दी जानकारी ,  30 जनवरी तक खोले जाएंगे लोकसभा चुनाव के लिए कार्यालय, बी श्रेणी की सीटों को ए श्रेणी में बदलने के लिए बनाई गई योजना 

बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर चार सत्रों में हुई चर्चा
चुनाव को देखते हुए रणनीति बनाने को लेकर सुझाव मांगे गए, जल्द  होगी 4 से 5  लोकसभा सीट की कलस्टर बैठक 
देहरादून। प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने कहा कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेई के नेतृत्व में संगठनात्मक समीक्षा के साथ चुनावी रणनीति पर विचार विमर्श किया गया । उन्होंने कहा कि आज की बैठक राज्य की लोकसभा सीटों को 5 लाख से अधिक वोटों से जीतने के संकल्प के साथ समाप्त हुई है ।
मीडिया को बैठक की जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने बताया कि चार सत्रों में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों, संगनात्मक तैयारी, मतदाता दिवस, 30 जनवरी तक लोकसभा चुनाव कार्यालय खोलने सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई है।
उन्होंने कहा कि आज की बैठक राज्य की लोकसभा सीटों को 5 लाख से अधिक वोटों से जीतने के संकल्प के साथ समाप्त हुई है । जिसके लिए बी श्रेणी की सीटों को ए श्रेणी में बदलने के लिए योजना बनाई गई है । उन्होंने बताया कि शीघ्र ही 4 से 5 लोकसभा सीट की कलस्टर बैठक ,  फिर लोकसभा स्तर की बैठक और आगे विधानसभा स्तर की बैठकों का क्रम शुरू होने जा रहा है ।  बैठक के पहले सत्र में राज्य के राजनैतिक एवं प्रशासनिक परिदृश्यों पर चर्चा की गई, जिसमें सरकार की योजनाओं के प्रभाव, अन्य राजनैतिक सामाजिक मुद्दों और उन पर सरकार की कार्यवाही को लेकर विस्तार से बात की गई । दूसरे सत्र में संगठनात्मक समीक्षा एवं आगामी रणनीति को अंतिम रूप दिया गया, जिसके तहत पन्ना प्रमुख से लोकसभा स्तर संगठन के कामों और पंचायत से सांसद तक सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग पर योजना बनाई गई ।
गौतम ने कहा कि बैठक में मौजूद सभी सांसदों, पूर्व मुख्यमंत्री एवं अन्य प्रतिभागियों से चुनाव को देखते हुए रणनीति बनाने को लेकर सुझाव मांगे गए । उन्होंने कहा कि  पार्टी के वर्तमान संचालित कार्यक्रमों को अधिक तेज़ी एवं व्यापकता के साथ चलाने के साथ चुनावी सभाओं, बैठकों और अन्य कार्यक्रमों को लेकर गहन विमर्श किया गया । प्रदेश प्रभारी ने कहा कि सभी कार्यक्रमों में सभी सांसदों, मंत्रियों एवं विधायकों ने पूरी सक्रियता से भागेदारी करनी हैं । प्रचार प्रसार को लेकर भी मीडिया एवं सोशल मीडिया को पहले से अधिक शक्ति के साथ आगे बढ़ाने पर निर्णय लिया गया । प्रदेश प्रभारी गौतम के साथ प्रेस ब्रीफिंग में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी , खिलेंद्र चौधरी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुंवर जपेंद्र सिंह व प्रदेश सहसंयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ लच्छू गुप्ता भी मौजूद रहे।
लोकसभा चुनाव के सभी पिछले आंकड़ों को तोड़कर  राज्य की सभी सीटें जीतेगी भाजपा  : महेंद्र भट्ट 
देहरादून। प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट ने बैठक के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रभु श्री राम का आशीर्वाद, पीएम मोदी का चमत्कारिक नेतृत्व और हमारी सरकारों के कार्यों पर जनता का विश्वास हमारे साथ हैं । लिहाजा लोकसभा चुनाव के सभी पिछले आंकड़ों को तोड़ कर भाजपा राज्य की सभी लोकसभा सीटों को जीतने जा रही है । आज सभी वरिष्ठ लोगों की बैठक में लोकसभा चुनावी लक्ष्यों के संदर्भ में गहन विचार विमर्श किया गया । इन सभी निष्कर्षों पर आधारित रणनीति को पूरी संगठन शक्ति के साथ धरातल पर उतारा जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *