उत्तराखंड में आजादी के महापर्व को हर घर तिरंगा अभियान से व्यापक स्वरूप में मनाएगी भाजपा,13 14 15 अगस्त को राज्य के सभी प्रतिष्ठानों पर फहराया जाएगा राष्ट्रीय ध्वज
भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा,देशभक्ति की भावना में वृद्धि करना है हर घर तिरंगा अभियान का मकसद
आपदा में जान बचाने और सुरक्षित कांवड़ यात्रा के लिए सरकार और संगठन का आभार
देहरादून । भाजपा आजादी के महापर्व को हर घर तिरंगा अभियान के साथ इस बार भी व्यापक स्वरूप में मनाने जा रही है । जिसको लेकर प्रदेश स्तरीय बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि आजादी के लिए चुकाई कीमत का अहसास सबको होना चाहिए । इससे पार्टी के प्रति न सही, लेकिन देश के प्रति आस्था बढ़नी चाहिए । साथ ही देश को मालूम होना चाहिए पीएम बनने के लिए किसने विभाजन के निर्णय ने लाखों लोगों की जान ले ली और किसने कश्मीर को लेकर देश की एकता के लिए अपनी जान दे दी । उन्होंने आपदा से हजारों जानों को बचाने और सुरक्षित एवं सफल कांवड़ यात्रा के लिए सरकार और संगठन का आभार जताया।
इस राष्ट्रीय अभियान की तैयारी को लेकर प्रदेश मुख्यालय से आयोजित इस वर्चुअल बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया ।
उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के साथ हमे एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम को सुचारू रखना है। सभी को इसे प्राथमिकता से लेकर पर्यावरण के संवर्धन में अपना सहयोग प्रदान करना है।
हर घर तिरंगा अभियान को उन्होंने सभी विधायकों सांसदों प्रतिनिधियों से भी प्राथमिकता से सफल बनान का आग्रह किया। साथ ही कहा यह देश का उत्सव है देश है तो सब कुछ है देश की सुरक्षा सर्वोच्च होती है। इस अभियान से हमे अपने प्रति बढ़े या नहीं, लेकिन देश के प्रति आस्था बढ़ानी है। लिहाजा सेलिब्रिटी या महत्वपूर्ण व्यक्तियों के अतिरिक्त ऐसे लोगों को भी झंडा दे जो हमसे सहमत भी नहीं हों। इसी क्रम में हमें 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस को भी जन भागीदारी के साथ मनाना है। हर घर तिरंगा अभियान के प्रदेश संयोजक एवं प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी के संचालन में हुई इस बैठक में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी , राजेंद्र बिष्ट समेत कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, विधायक सरिता आर्या, अरविंद पांडे, किशोर उपाध्याय, उमेश शर्मा काऊ के साथ बड़ी संख्या में पार्टी विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, जिला प्रभारी, सह प्रभारी, जिला अध्यक्ष सभी मोर्चों के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।
प्रदेश महामंत्री संगठन ने दी अभियान की जानकारी
अभियान की विस्तार से जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने कहा, देश की अखंडता एवं देशभक्ति की भावना को अधिक ताकत देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कार्यक्रम देशवासियों को दिया है। विगत 3 वर्षों से जारी इस राष्ट्रव्यापी अभियान को हमें इस बार भी 13, 14, 15 अगस्त को बूथ स्तर तक मनाना है।
उन्होंने बीते दिवस संपन्न हुई राष्ट्रीय महामंत्री एवं इस अभियान के राष्ट्रीय संयोजक तरुण चुघ द्वारा ली गई बैठक में तय कार्यक्रम की रूपरेखा से सबको रूबरू कराया। इस संबंध में सभी जिलों से तीन-तीन लोगों को संयोजक एवं सहसंयोजक की जिम्मेदारी दी गई है । जिसमे आगे मंडल स्तर तक इस अभियान के लिए टोलियों का गठन किया जाना है। युवा मोर्चा को विशेष रूप से इस अभियान के तहत विधानसभा स्तर पर तिरंगा यात्रा का आयोजन करना है जिसमें बाइक रैली, स्कूटी रैली या पदयात्रा आदि के कार्यक्रम किए जाएंगे। यह यात्रा 11, 12, 13 अगस्त तक संपन्न की जाएगी और 13 14 15 अगस्त को राज्य के सभी प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराया जाएगा । इसी दौरान 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर कर प्रदर्शनी एवं गोष्ठी, कैंडल मार्च, श्रद्धांजलि सभा आदि के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस तरह के सभी कार्यक्रमों की जानकारी सरल अप एवं नमो ऐप के माध्यम से प्रसारित किया जाना भी आवश्यक है। साथ ही 15 अगस्त तक जारी एक पेड़ मां के नाम अभियान को भी जहां-जहां कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में बैठक होगी या कार्यक्रम होंगे, वहां वहां वृक्षारोपण अभियान को भी आगे बढ़ाना है ।