केदारनाथ यात्रा मार्ग पर फंसे लोगों का बचाव एवं राहत का कार्य लगातार जारी, अब तक 10000 से ज्यादा यात्रियों को सकुशल निकाला
सचिव आपदा प्रबंधन विनोद सुमन ने जारी किया बचाव आंकड़ा
कहा,यात्रामार्ग पर तथा केदारनाथ धाम में सभी लोग पुरी तरह से सुरक्षित
देहरादून।आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि 31 जुलाई को अतिवृष्टि के कारण अवस्थापना को भारी क्षति पहुँची है। मुख्यमंत्री द्वारा इस आपदा के कारण केदारनाथ तथा केदारनाथ यात्रा मार्ग पर फंसे लोगों के रेस्क्यू के लिए पूरी क्षमता के साथ खोज बचाव तथा राहत कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये है।रविवार सांय 05ः00 बजे तक कुल 10374 लोगों को वापस लाया गया है।
मुख्यमंत्री के द्वारा दिये गये निर्देशों के केदारनाथ धाम से 58 लोगों को, भीमबली तथा लिंचोली से 1849 लोंगों को तथा चीड़बासा (गौरीकुण्ड) से 75 लोगों को, इस प्रकार कुल 1982 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया है। भीम बली तथा लिंचोली से लगभग 455 लोगों को चौमासी-कालीमठ के रास्ते निकाला गया है तथा गौरीकुंड से सोनप्रयाग के लिए लगभग 6662 लोगों को सकुशल निकाला गया है। इस प्रकार एक दिन पूर्व तक कुल 9099 लोगों को सकुशल निकाला गया है। केदारनाथ तथा रास्ते में ऊपर की और लगातार घने बादल छाये है तथा इस कारण रेस्क्यू कार्य में लगातार व्यवधान हो रहा है। भारतीय वायुसेना द्वारा उपलब्ध कराया चिनूक हैलीकॉप्टर मौसम खराब होने के कारण अभी तक एक भी उड़ान नहीं भर पाया है। एमआई-17 हैलीकॉप्टर द्वारा खराब मौसम के कारण अभी तक केवल 3 उड़ान भरी जा सकी है, तथा केवल 60 लोगों को रेस्क्यू किया जा सका है।
राज्य सरकार द्वारा छोटे हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू का कार्य किया जा रहा है। रविवार को लगभग 400 लोगों को केदारनाथ से लिंचोली तक पैदल लाकर लिंचोली से उनका हेलीकॉप्टर के माध्यम से चारधाम हेलीपैड, सिरसी हेलीपैड आदि स्थानों पर लाया गया है। वर्तमान में रेस्क्यू कार्य के लिए 05 हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं। रविवार को ही लिंचोली तथा भीमबली से लगभग 560 लोगों को तथा केदारनाथ से 80 लोगों को इस प्रकार कुल 640 लोगों का रेस्क्यू किया गया है।
रविवार सांय तक श्री केदारनाथ धाम से 138 लोगों को लिंचौली और भीमबली से 2409 लोगों को तथा चीड़बासा (गौरीकुण्ड) से 75 लोगों को इस प्रकार कुल 2622 लोगों को एयरलिफट किया गया है तथा चारधाम हैलीपेड, सिरसी हैलीपेड आदि स्थानों पर लाया गया है। भीमबली तथा लिंचौली से पैदल मार्ग से अब तक कुल 567 लोगों को चौमासी कालीमठ तक लाया गया है। इसी प्रकार गौरीकुण्ड से सोनप्रयाग तक कुल 7185 लोगों को वापस लाया गया है। इस प्रकार रविवार सांय 05ः00 बजे तक कुल 10374 लोगों को वापस लाया गया है।
वर्तमान में चारधाम यात्रा मार्ग पर तथा केदारनाथ धाम में स्थिति सामान्य है। यात्रामार्ग पर तथा केदारनाथ धाम में सभी लोग पुरी तरह से सुरक्षित हैं। राहत एवं बचाव कार्य पूरी क्षमता के साथ किया जा रहा है।