Thursday, January 23, 2025
Latest:
उत्तराखंडदिल्लीदेहरादूनराष्ट्रीय

भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ नरेश बंसल ने सदन में उठाया बाढ़ आपदा प्रबंधन प्रणाली (flood disaster management system) का अहम विषय

सरकार के सामने रखी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से सूखे क्षेत्रों में अतिरिक्त पानी को चैनलाइज करने के लिए नहरों और फीडर नेटवर्क का निर्माण करने की मांग
देहरादून /नई दिल्ली।भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्य सभा डा.नरेश बंसल ने सदन मे एक मजबूत बाढ़ आपदा प्रबंधन प्रणाली   (flood disaster management system)
का गंभीर विषय उठाया है।
राज्यसभा सांसद डा. नरेश बंसल ने सदन के माध्यम से सरकार से मांग कि की बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से सूखे क्षेत्रों में अतिरिक्त पानी को चैनलाइज करने के लिए नहरों और फीडर नेटवर्क का निर्माण करे।
डा. नरेश बंसल ने कहा कि अनिश्चित और लंबे मानसून के मौसम के कारण भारत बाढ़ के प्रति काफी संवेदनशील है।यह महत्वपूर्ण है कि भारत जान-माल के नुकसान को रोकने के लिए एक मजबूत बाढ़ आपदा प्रबंधन प्रणाली विकसित करे।
डा. बंसल ने सदन मे कहा कि उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, पश्चिम बंगाल, केरल और ओडिशा भारत के सबसे बुरी तरह बाढ़ प्रभावित राज्यों में से कुछ हैं।हर मानसून के मौसम में बाढ़ की पुनरावृत्ति से जान-माल का भारी नुकसान होता है।गौरतलब है की डा. नरेश बंसल केन्द्र सरकार द्वारा बनाई गई एनपीडीआरआर  (National Platform for Disaster Risk Reduction) के
के सदस्य भी है जो आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए राष्ट्रीय मंच है।
डा. बंसल ने सदन का ध्यान कुछ बाढ नियंत्रण के तरीको पर दिलाते हुए कहा कि बाढ़ नियंत्रण के तरीके पानी को बनाए रखने के लिए वनीकरण, ढलान के प्रवाह को रोकने के लिए छत की ढलान, बांधों का निर्माण, और मानव बस्तियों में पानी आने से रोकने के लिए तटबंध हैं।फ्लड प्रूफिंग और बाढ़ के मैदानों के ज़ोनिंग पर अधिक जोर दिया जाना चाहिए। वृक्षारोपण और वनस्पति के रोपण से मिट्टी को अतिरिक्त पानी को बनाए रखने और अवशोषित करने में मदद मिलेगी और इस प्रक्रिया में बाढ़ की घटनाओं में कमी आएगी।
डा.  बंसल ने सदन के माध्यम से सरकार से मांग कि की बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से सूखे क्षेत्रों में अतिरिक्त पानी को चैनलाइज करने के लिए नहरों और फीडर नेटवर्क का निर्माण और वैज्ञानिक ढंग से जलाशयों और बांधों का निर्माण करना चाहिए जिनका उपयोग बाढ़ के दौरान अतिरिक्त पानी को जमा करने के लिए किया जाए।
उन्होंने कहा कि बाढ़ से निपटने के लिए एक मास्टर प्लान होना चाहिए जो किसी विशेष क्षेत्र की जरूरतों के लिए विशिष्ट होना चाहिए। डा. नरेश बंसल ने कहा कि यदि इन कदमों को ठीक से लागू किया जाता है तो यह बाढ़ राहत, पूर्वानुमान आदि पर आवर्ती व्यय को बड़े अंतर से कम कर सकता है।देश में बाढ़ के प्रकोप से मानव जीवन, भूमि और संपत्ति की रक्षा के लिए प्रभावी बाढ़ प्रबंधन कार्य की आवश्यकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *