उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिराष्ट्रीय

रांची में सीएम पुष्कर धामी ने पार्टी प्रत्याशी संजय सेठ के समर्थन में की जनसभा व रोड शो , भारी भीड़ उमड़ी,कहा- भाजपा ने उठाया है हर वंचित वर्ग के विकास का बीड़ा

प्रधानमंत्री  मोदी आज आदिवासी समाज का मान, सम्मान और स्वाभिमान बढ़ाने की दिशा में कर रहे काम
कहा , झारखंड और उत्तराखंड दोनों राज्यों में काफी समानताएं
रांची/ देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को भाजपा के रांची संसदीय सीट से लोकसभा प्रत्याशी संजय सेठ के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद मुख्यमंत्री धामी रांची में प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित भव्य रोड शो में भी शामिल हुए जहां जनता की भारी भीड़ ने मोदी-धामी जिंदाबाद के नारे लगाए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मैं, ’’धरती आबा’’ भगवान बिरसा मुंडा की इस पावन भूमि को दोनों हाथ जोड़कर और शीश नवाकर प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा कि आज मैं, आप सभी के मध्य रांची लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के लिए समर्थन मांगने उपस्थित हुआ हूं और मुझे पूर्ण विश्वास है कि वह भारी मतों से पुनः विजयी बनेंगे।
उन्होंने कहा कि झारखंड अपनी वन संपदा, खनिज संसाधनों और आदिवासी समाज के साहस, वीरता और स्वाभिमान के लिए प्रसिद्ध रहा है। जब भारत में आजादी का आंदोलन प्रारंभ भी नहीं हुआ था, उस समय अंग्रेजों के खिलाफ अगर किसी ने आवाज उठाई थी तो वो हमारे आदिवासी भाइयों ने उठाई थी, लेकिन 70 वर्षों में किसी राजनीतिक दल की सरकार ने इस समाज की सुध नहीं ली। केवल भाजपा ही एकमात्र राजनीतिक दल है जिसने हर वंचित वर्ग के विकास का बीड़ा उठाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी  ने कहा कि झारखंड और उत्तराखंड दोनों राज्यों में काफी समानताएं हैं, न केवल इनका गठन एक साथ में हुआ है बल्कि दोनों राज्यों की परिस्थितियां भी एक समान ही रही हैं। राज्य निर्माण से पूर्व भौगोलिक परिस्थितियों के कारण हमारे दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों और आपके घने वन क्षेत्रों तक विकास नहीं पहुँच पाता था, इससे एक बहुत बड़ा वर्ग विकास से वंचित रह जाता था। इस परेशानी को समझते हुए हमारे राज्यों का गठन करने और हमें न्याय दिलाने का काम  अटल के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में ही संभव हो सका था। वहीं प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी भी आज आदिवासी समाज का मान, सम्मान और स्वाभिमान बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *