Thursday, January 23, 2025
Latest:
उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

सीएम  पुष्कर धामी ने कांग्रेस पर लगाया आरोप, देश में तुष्टिकरण और परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले ऐसे लोगों को भारत की राष्ट्रवादी जनता सबक सिखाने को तैयार

कहा,वर्ग विशेष के वोट व परिवारवाद रही कांग्रेस की नीति
देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। लोकसभा चुनाव की इस बयार में सीएम धामी ने कांग्रेस पर वर्ग विशेष का तुष्टिकरण की नीति पर चलने का आरोप लगाया है। मीडिया को दिए एक बयान में मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि “वर्ग विशेष के वोट बैंक के लिए किसी भी स्तर तक जाना कांग्रेस की नीति रही है। देश में तुष्टिकरण और परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले ऐसे लोगों को भारत की राष्ट्रवादी जनता सबक सिखाने को तैयार है।” मुख्यमंत्री धामी ने ये भी कहा कि कांग्रेस सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी कहा था कि देश के आर्थिक संसाधनों का पहला अधिकार वर्ग विशेष का है। सीएम  धामी ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी जो वादे किये गए हैं वो उनकी नीति को उजागर करते हैं। उन्होने कहा है कि देश की जनता कांग्रेस की सोच और नीति को अच्छी तरह समझ चुकी है। देश में फिर से एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही सरकार बनने जा रही है। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने तीन तलाक कानून, धारा 370 हटाने के बड़े निर्णय लिए हैं। उन्होंने  कहा कि समानता के यूसीसी कानून जैसे निर्णयों को जनता ने समर्थन दिया है, जिसका परिणाम फिर एक बार मोदी  की सरकार के रूप में सामने आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *