Thursday, January 23, 2025
Latest:
उत्तराखंडदेहरादून

जिलाधिकारी सोनिका ने जनपद देहरादून में पेयजल  किल्लत, लीकेज व सीवरेज की दिक्कतों  का लिया गंभीरता से संज्ञान, पेयजल शिकायत निवारण कक्ष होगा स्थापित

पेयजल किल्लत को लेकर डीएम ने अफसरों को दिए निर्देश
समस्याओं का जल्द निस्तारण करके डीएम ने मांगी रिपोर्ट
देहरादून ।जिले में पेयजल की किल्लत, लीकेज व सीवरेज दिक्कत को लेकर डीएम सोनिका ने विभागीय अधिकारियों के पेंच कसे हैं। जिलाधिकारी सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार में पेयजल से सम्बन्धित समस्याओं को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विभिन्न स्थानों से मिल रहीं पेयजल किल्लत एवं लीकेज की समस्या से सम्बन्धित शिकायतों का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को पेयजल समस्याओं का समाधान करते हुए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि आगामी भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल समस्याओं को एक आपदा के रूप में देखते हुए त्वरित निस्तारण किया जाए।
जिलाधिकारी ने जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के स्तर पर एक पेयजल शिकायत निवारण कक्ष प्रारम्भ करने के लिए भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में पेयजल शिकायत निवारण स्थापित किया गया जिसमें जनपद में पेयजल समस्याओं के सम्बन्ध में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के शिकायत निवारण कक्ष में मोबाइल नं. 9456375256 पर प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक अवगत कराया जा सकता है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान,  जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, अधीक्षण अभियन्ता (ग्रामीण) उत्तराखंड जल संस्थान नमित रमोला,  अधीक्षण अभियन्ता (नगरीय) उत्तराखण्ड जल संस्थान राजीव सैनी,  परि.प्र. (तकनीकी) आशीष कठैत, परि. प्र. (अनु.) जिला जल एवं स्वच्छता मिशन  पी. के. वर्मा सहित पेयजल निगम एवं जल संस्थान के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *