आम चुनाव 2024: भाजपा के राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्य सभा डा. नरेश बंसल ने परिवार संग देहरादून में किया मतदान, कहा- लोकतंत्र में वोट है सभी का अधिकार व जिम्मेदारी भी
कहा, जनता निश्चित रूप से भाजपा को चुनेगी व मोदी 400 पार सीट के साथ तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री
देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्य सभा डा. नरेश बंसल ने सपरिवार देहरादून में वोट डाल अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्य सभा डा.नरेश बंसल शुक्रवार को देहरादून के गुरू रोड स्थित स्टेपिंग स्टोन स्कूल मे पत्नी व बच्चों के साथ मतदान करने पहुंचे।मतदान के बाद उन्होने सभी के साथ सेल्फी ली ।सेल्फी में उन्होंने अपनी उंगली में लगे निशान भी दिखाए।
मीडिया से बातचीत में डा. नरेश बंसल ने सभी देवतुल्य मतदाताओ से अधिक से अधिक मतदान की अपील की है।डा. नरेश बंसल ने कहा की वोट लोकतंत्र मे आमजन का अधिकार है व देश के विकास व मजबूत सरकार का आधार है ,सभी को वोट करना चाहिए, उन्होने कहा की इस बार पहली बार से अधिक मत प्रतिशत रहेगा ,देश का मतदाता अब जागरूक हुआ है व निडर होकर वोट डालता है।उन्होने चुनाव आयोग की व्यवस्था को भी सराहा ।
डा. नरेश बंसल ने यह मतदान सुरक्षित व भयहीन माहौल मे हो रहा है, क्योकि मोदी है तो मुमकिन है।डा. नरेश बंसल ने कहा कि भाजपा टिहरी लोकसभा समेत राज्य की पांचो सीट लगभग 20 लाख के अंतर से जीतेगी व पहले चरण की देशभर की 102 सीट मे भाजपा इतिहास रचेगी।उन्होने कहा कि हम इस बार भी 2014 और 2019 की तरह की जीत का पताका फहराने जा रहे हैं।उन्होने कहा कि जनता निश्चित रूप से भाजपा को चुनेगी व मोदी 400 पार सीट के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।