लोकसभा चुनाव 2024: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने खटीमा में भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में रैली व जनसभा कर मांगे वोट, खुली जीप में किया रोड शो
बोले- मोदी के विकास कार्यों के दम पर जनता दिलाएगी जीत
खटीमा : लोहिया हेड रोड से मोटर साइकिल रैली के रुप मे कंजा बाग चौराहे तक खुली जीप मे रोड शो करते हुए मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन मे जनता से वोट मांगे। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चटिया फार्म इंटर कॉलेज मे सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में विशाल जनसभा को भी सम्बोधित किया। जहां उन्होंने कहा कि कौमी एकता का गुलदस्ता खटीमा की जनता मोदी के विकास कार्यों एवं भाजपा की योजनाओं, सबका साथ सबका विकास के नारे को बुलंद करते हुऐ पार्टी प्रत्याशी अजय भट्ट को को भारी बहुमत से विजई बनाएगी। इस अवसर पर बीएसपी के पूर्व विधायक प्रत्याशी रमेश राणा तथा कांग्रेसी नेता सगीर अहमद ने बीजेपी की सदस्यता ली। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दान सिंह रावत, बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी, जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, राज्य मंत्री उत्तम दत्ता, नगर अध्यक्ष जीवन धामी, नगर महामंत्री मनोज वाधवा, जिला महामंत्री सतीश गोयल, विक्रम भट्ट, देवेंद्र चंद, किशन सिंह किन्ना, संजय पिलख्वाल, भास्कर जोशी, अशोक बत्रा, सुमित गुंबर, विमला मुंडेला, रंजीत नामधारी, मोहिनी पोखरिया, नीलू गुप्ता, इंद्रा चंद, अमित पांडेय, दीपक तिवारी, राहुल सक्सेना तथा गोपाल बोरा आदि उपस्थित रहे।