आम चुनाव 2024: पूर्व सैनिकों का भाजपा को मिला समर्थन, पूर्व अर्ध सैनिक बलों से जुड़े संगठन ने बैठक कर कर लिया फैसला, पार्टी उम्मीदवारों का देंगे साथ
देहरादून । भाजपा को शनिवार को लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व सैनिकों का समर्थन हासिल हुआ है । इसी क्रम में पूर्व अर्ध सैनिक बलों से जुड़े संगठन ने बैठक कर, पार्टी उम्मीदवारों का साथ देने का फैसला किया है ।
देहरादून में आयोजित पूर्व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल कार्मिक संगठन उत्तराखण्ड की कार्यकारिणी के सदस्यों की विशेष बैठक हुई । जिसमे लोक सभा चुनाव 2024 में पूर्व अर्द्ध सैनिक बलों की भूमिका को लेकर संगठन के अध्यक्ष, एस.एस. कोठियाल, आई.जी. (से.नि.) की अध्यक्षता में चर्चा हुई। इस गैर राजनितिक संगठन में. बी.एस.एफ, सी.आर.पी.एफ., आई.टी.बी.पी., एस.एस.बी. तथा सी.आई.एस.एफ. के, उत्तराखण्ड राज्य के पूर्व कर्मी, सदस्य हैं। कोठियाल ने बताया, सिर्फ, लोक सभा तथा विधान सभा चुनाव के दौरान, कार्यकारिणी निर्णय लेती है कि पूर्व अर्द्ध सैनिक, उस राजनितिक दल को समर्थन करेंगे जो अर्द्ध सैनिकों के हितों को प्राथमिकता दें। विस्तृत चर्चा के पश्चात निर्णय लिया गया कि चुनाव में पूर्व अर्द्ध सैनिक, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को समर्थन करें।
इस बैठक में एन.डी. बहुगुणा, मनोहर सिंह नेगी, जे.एस. तड़ियाल, हरि सिंह नेगी, वी.पी. लखेडा, एन.एस. ठाकुर, बी.पी. मघवाल, तारा दत्त शर्मा, रूप सिंह बिष्ट, मोहन सिंह कपकोटी, डी.एस. फर्षवाण, दरबान सिंह बोहरा, कुन्दन सिंह नेगी, जय स्वरूप बहुगुणा तथा पी.सी. डंगवाल ने प्रमुख रूप से भाग लिया।