Thursday, January 23, 2025
Latest:
उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

लोकसभा चुनाव  2024: प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक बोलीं ,कोंग्रेसी नेताओं के  महिला अपमान पर क्यों खामोश रहती हैं प्रियंका गांधी वाड्रा ,महिला के अस्तित्व से ही होता है समाज का कल्याण

देवभूमि की जनता नहीं करेगी आपकी खोखली बातों पर यकीन
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कांग्रेस नेत्री को जवाब लेकर आने की दी चुनौती
देहरादून । भाजपा ने कांग्रेस नेत्री प्रियंका वाड्रा को देवभूमि आगमन से पूर्व उनकी पार्टी द्वारा महिलाओं के साथ किए अन्याय पर जवाब लेकर आने की चुनौती दी है । क्योंकि राज्य की मातृ शक्ति जानना चाहती है कि क्यों लगातार उनके नेताओं द्वारा महिलाओं के अपमान पर, एक लड़की होकर भी वे लड़ नहीं सकती है? क्यों उनकी जुबान इस अन्याय पर नही खुलती है और क्यों कभी पीएम से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक महिला होने के बावजूद आरक्षण का अधिकार नही दिया गया, सही मायानो मे देखा जाए तो श्रीमती वाड्रा सिर्फ एक योगदान ही गिनवा दे जो ने उत्तराखंड के लिए करा हो, उनका आगमन सिर्फ चुनाव के समय ही हो पाता है, उत्तराखंड कोंग्रेसीयों को उनके दर्शन मात्र ही हो जाए तो बड़ी वात होंगी
प्रियंका वाड्रा के दौरे को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक ने कहा कि एक राजनीतिक पार्टी का नेता होने के नाते वह यहां आए इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं हो सकती है। लेकिन मातृशक्ति की सामर्थ्य का प्रतीक देवभूमि उनसे कुछ जरूरी सवालों का जवाब अवश्य जानना चाहेगी । कल तक लड़की हूं लड़ सकती हूं, का नारा देने वाली प्रियंका वाड्रा की जुबान अपने नेत्रियों एवं वरिष्ठ नेताओं द्वारा महिला अपमान पर क्यों नहीं खुलती है ।  हमारी माताएं बहिनें भी जानना चाहती है कि वह अपनी पार्टी में जारी अन्याय के खिलाफ वे एक लड़की होने के नाते क्यों नहीं लड़ सकती हैं।हनी पाठक ने कटाक्ष किया  कि  जब तक आप इन सवालों का जवाब नही देते तब तक देवभूमि की देवतुल्य  जनता आपकी खोखली बातों पर विश्वास नहीं करने वाली है। उन्हे अपनी पार्टी के न्याय पत्र से पहले उनके नेताओं द्वारा महिलाओं से किए अन्याय पर माफी पत्र जारी करना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *