Thursday, January 23, 2025
Latest:
उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

लोकसभा चुनाव 2024: क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री डाॅ  अग्रवाल ने पीएम  मोदी की  जनसभा ऐतिहासिक बनाने पर जताया  जनता का आभार

तीर्थ नगरी ऋषिकेश को अपने अभिभाषण में दिया स्थान
क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री  ने प्रधानमंत्री मोदी का भी जताया  ऋषिकेश आने पर आभार
देहरादून । प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने जनता का आभार प्रकट किया है ।
आईडीपीएल के हॉकी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक जनसभा हुई। जिसमें लगभग 70 हजार से अधिक लोग ऋषिकेश सहित आसपास की अन्य विधानसभाओं से पहुंचे। लोकसभा हरिद्वार की विधानसभा ऋषिकेश के संयोजक व क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने पीएम की रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए जनता जनार्दन का आभार प्रकट किया है।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री  मोदी  ने तीर्थनगरी ऋषिकेश की धरती को नमन करते हुए अपने अभिभाषण में स्थान दिया। पीएम मोदी  ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि ऋषिकेश की धरती पर आकर विदेशी भी भारतीय संस्कृति से जुड़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि तीर्थ नगर ऋषिकेश में पर्यटन, धार्मिक स्थल तथा योग जैसे विभिन्न आयाम स्थापित है।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री  मोदी ने अपने अभिभाषण में बताया कि वह तीर्थ नगरी ऋषिकेश में आध्यात्मिक यात्रा के दौरान कई बार आ चुके हैं। डॉ अग्रवाल ने प्रधानमंत्री मोदी  का भी आभार व्यक्त किया।
डॉ अग्रवाल ने ऐतिहासिक जनसभा के जरिए प्रधानमंत्री  मोदी  को उत्तराखंड से पांचो विधानसभा सीटें जीतकर देने का भरोसा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *