Big Breaking: बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत, तबीयत बिगड़ने के बाद मेडिकल कॉलेज में कराया गया था भर्ती
मऊ, गाजीपुर और बांदा में सिक्यॉरिटी बढ़ाई गई
बड़ी तादाद में पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनात
बांदा। मुख्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। मुख्तार अंसारी बांदा मेडिकल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की एक बड़ी टीम निगरानी कर रही थी। मुख्तार अंसारी को बांदा मेडिकल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।
मऊ और गाजीपुर और बांदा में सिक्यॉरिटी बढ़ाई गई है। बड़ी तादाद में पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। डीजीपी हेड क्वार्टर ने सतर्कता बरतने के निर्दश दिए हैं।माफिया मुख्तार की बिगड़ी तबीयत बिगड़ने पर उसके परिवार के सदस्य बांदा के लिए रवाना हुए।
इधर, मुहम्मदाबाद मे मुख्तार के पैतृक घर मे लोग इकट्ठा होना शुरू हो गये है। मुख्तार के घर के आसपास पुलिस फोर्स तैनात की गई है।गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया में अफवाह, भड़काऊ, या आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्यवाई के निर्देश दिए गए हैं। मुख्तार की मौत के बाद मऊ, बांदा और गाजीपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है।