राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित गोष्ठी में सीएम पुष्कर धामी ने कहा, देश-दुनिया के लोगों की उत्तराखंड पर नजर , जनता की अपेक्षा और आकांक्षाओं पर खरा उतरी सरकार
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सरकार की गिनाई उपलब्धियां
कई विधायक व महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ हुए शामिल
देहरादून।राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड राज्य निर्माण के सभी अमर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए कहा कि प्रदेशवासियों के आशीर्वाद, प्रेम एवं उत्साह से काम करने के लिए नई ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कहा कि सभी जनपदों में मातृशक्ति वन्दन कार्यक्रमों में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया, महिलाओं ने कार्यक्रम में आकर हमें अपना आशीर्वाद दिया है। प्रदेशवासियों ने जो जिम्मेदारी सौंपी थी, उनकी अपेक्षा और आकांक्षाओं पर सरकार बीते दो सालों में खरा उतरी है। आज देश दुनिया में उत्तराखंड का नाम बड़ा है। देश-दुनिया भर से लोगों ने उत्तराखंड आने के लिए अपनी जिज्ञासा प्रकट की है। ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट के माध्यम से 3.5 लाख करोड़ के एमओयू साइन किए गए हैं। जिसके सापेक्ष अब तक 81 हजार करोड से अधिक़ की ग्राउण्डिंग हो चुकी है। सरकार ने कई विकास के कार्य किए हैं। कई बड़े फैसले लिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड के साथ सदैव खड़े हैं, अब हमारा कर्तव्य है कि हम पुनः मोदी जी को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने में अपना अमूल्य योगदान दें। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक खजान दास, विनोद चमोली, सविता कपूर, उमेश शर्मा काऊ, दायित्वधारी एवं विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध लोगों ने प्रतिभाग किया।
कहा, 2019 के सारे रिकॉर्ड 2024 में तोड़ेंगे
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि 2 वर्ष पहले किए गए वादों एवं संकल्प को पूरा करने में हमारी सरकार सफल रही है। हमारा प्रदेश चहुंमुखी विकास की एक नई उड़ान भर रहा है। हजारों करोड़ों की लागत से विकास कार्य हो रहे है। सीएम ने कहा कि आगामी 19 अप्रैल को हमारे राज्य में लोकसभा का चुनाव होगा। हम भाजपा के सभी पांचों प्रत्याशियों को रिकॉर्ड तोड़ मतों से विजयी बनाएंगे और मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने में अपना योगदान देंगे। कहा कि राज्य में कड़े कानून बनाकर भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न, पेपर लीक और दंगा-फसाद को जड़ से खत्म किया जा रहा है।