उत्तराखंड राज्य हज समिति अध्यक्ष खतीब अहमद की कोशिश हुई कामयाब, 28 मार्च तक जमा होगी हज के लिए दूसरी किस्त की धनराशि
देहरादून। उत्तराखंड राज्य हज समिति के अध्यक्ष खतीब अहमद ने प्रदेश में कुछ हज आवेदकों के किसी कारणवश दूसरी किस्त की धनराशि जमा नहीं कर पाने के कारण उनको एक और मौका प्रदान किए जाने के लिए हज कमिटी आफ इंडिया मुंबई में प्रयास किया था। जिसको हज कमेटी ऑफ मुंबई ने स्वीकार करते हुए हज 2024 की दूसरी किस्त की धनराशि 170000 प्रति हज आवेदक जमा किए जाने की अंतिम तिथि 18 मार्च से बढ़ाकर 28 मार्च निर्धारित की है। उत्तराखंड हज समिति अध्यक्ष खतीब अहमद ने उत्तराखंड के हज आवेदको से अपील की है कि जो चयनित हज आवेदक दूसरी किस्त की धनराशि जमा करने से वंचित रह गए थे, ऐसे चयनित हज आवेदक दूसरी किस्त की धनराशि हज कमेटी आफ मुंबई की वेबसाइट पर ऑनलाइन अथवा भारतीय स्टेट बैंक और यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में 28 मार्च तक जमा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दूसरी किस्त की धनराशि जमा करने के बाद पे इन स्लिप की हार्ड कॉपी उत्तराखंड राज्य हज समिति के कार्यालय हज हाउस पिरान कलियर में जल्द से जल्द जमा कराएं ।