उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान का निशाना, कहा ,कांग्रेस दे सकती है, केवल भ्रष्टाचार की गारंटी युवाओं के लिए कांग्रेस की 5 गारंटी आलू से सोना बनाने वाली फैक्ट्री का उत्पाद बताया

प्रदेश में नियुक्ति प्रक्रिया में भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बनाकर नकल माफियाओं को  संरक्षण देने वाले कर रहे नौकरी देने की झूठी गारंटी की बात
देहरादून । भाजपा ने कांग्रेस की गारंटी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ एक ही बात की गारंटी दे सकती है और वह भ्रष्टाचार की गारंटी है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी  मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि सरकारी नौकरियों में फर्जीवाडे, पेपर लीक एवं नकल माफियाओं को संरक्षण देने वाले अब इन्हें रोकने की 5 झूठी गारंटी दे रहे हैं।
कांग्रेस की युवाओं के लिए 5 गारंटी पर कटाक्ष करते हुए  चौहान ने इन्हे राहुल गाँधी  की आलू से सोना बनाने वाली फैक्ट्री का उत्पाद बताया । उन्होंने पलटवार कर कहा कि लगता है ,वह बिना सोच विचार के गारंटी दे रहे हैं या फिर युवाओं के भविष्य पर डाका डालने वाली अपनी सरकारों के अनुभव के आधार पर दे रहे हैं । उन्होंने सवाल किया कि जब वे 30 लाख सरकारी नौकरियों की गारंटी देते हैं तो राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ से युवाओं ने उन्हे क्यों नकारा? वे बताएं कि पहले महाराष्ट्र, बिहार और अब हिमाचल, कर्नाटक, तेलंगाना में कितनी नौकरियां दी हैं? यदि नकल के खिलाफ कानून बनाने की बात करते हैं तो उत्तराखंड के ऐतिहासिक नकल विरोधी कानून का विरोध क्यों किया और राजस्थान में नकल और पेपर लीक का सरकारीकरण क्यों किया गया। उनके शासन में वहां जो भी नियुक्ति परीक्षा हुई, उनमें अधिकाश में पेपर लीक हुए और शेष सभी में नकल के किस्सों का अब पुलिस फाइल में खुलासा हो रहा है ।
उन्होंने कहा कि वे युवाओं के स्टार्टअप के लिए फंड बनाने की गारंटी दे रहे हैं जबकि मोदी सरकार में लाखों युवा स्टार्टअप से हजारों करोड़ का व्यापार कर रहे हैं । मुद्रा योजना और पीएम स्वनिधि योजना से 2 लाख और 50 हजार तक का ऋण देकर युवाओं का भविष्य सुरक्षित बनाया जा रहा । इसी तरह जिन्होंने अपने शासनकाल में युवाओं के साथ हमेशा छल करने का काम किया है। प्रदेश में नियुक्ति प्रक्रिया में भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बनाकर नकल माफियाओं को संरक्षण दिया।अब वे कालेज से निकलने वाले प्रत्येक युवा को पहली नौकरी देने की झूठी गारंटी दे रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *