हज कमेटी आफ इंडिया ने दी मोहलत, हज 2024 की दूसरी किस्त जमा करने के लिए तिथि 13 मार्च तक बढ़ाई
हज कमेटी आफ इंडिया के सीईओ डॉ. अफाकी ने दी जानकारी,महरम कोटे में हज के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च की गई तय
मुंबई / नई दिल्ली/देहरादून। हज कमेटी ऑफ इंडिया के जरिए हज 2024 पर जाने वाले हज यात्रियों के लिए हज खर्च की दूसरी किस्त जमा करने की अंतिम तिथि 13 मार्च तक बढ़ा दी गई है।
हज कमेटी ऑफ इंडिया के सीईओ डॉ लियाकत अली अफ़ाक़ी, आईआरएस ने कहा कि यह विस्तार राज्य हज कमेटियों, हज से संबंधित अन्य सरकारी,गैर सरकारी संगठनों और् लगातार तीन दिनों तक बैंक की छुट्टियों के कारण किया गया है। हज यात्री अब हज खर्च की दूसरी किस्त 1,70,000 रुपये भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) या यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) की किसी भी शाखा से हज कमेटी ऑफ इंडिया के खाते में 13 मार्च 2024 तक या उससे पहले जमा कर सकते हैं। जबकि अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज 15 मार्च तक अपनी संबंधित राज्य हज कमेटी मे जमा करने होंगे।
डॉ अफ़ाक़ी ने कहा कि हज नीति के तहत महरम श्रेणी के लिए 500 हज सीटें आवंटित की गई हैं, जो महिलाएं पासपोर्ट के अभाव या किसी अन्य वैध कारण से हज के लिए आवेदन नहीं कर सकी हैं और उन के शोहर महरम हज के लिए चयनित हो गये हैं, वे 15 मार्च 2024 तक हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भर सकती हैं।
अन्य विवरणों के लिए, हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट या अपने संबंधित राज्य हज कमेटी के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं । हज कमेटी ऑफ इंडिया के सीईओ डॉ अफाकी ने हज यात्रियों से अनुरोध किया कि हज 2024 को सुविधाओं के साथ एक अनुकरणीय हज बनाने के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया के बनाए गये नियमों का पालन करें।
ज्ञात हो कि हज खर्च की दूसरी किस्त जमा करने की अंतिम तिथि 10 मार्च रखी गई थी ,मगर 8, 9 व 10 मार्च को बैंक बंद रहने के कारण बहुत से लोग दूसरी किस्त जमा नहीं कर पाए थे। हज कमेटी आफ इंडिया ने लोगों की परेशानी को देखते हुए अब हज खर्च की दूसरी जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 13 मार्च कर दी है।