उत्तराखंडटिहरी गढ़वाल

Uttarakhand:बदरीनाथ हाईवे पर वाहन नदी में गिरा, पांच लोगों की मौत, तीन बच्चे भी शामिल

देवप्रयाग के पास हुआ हादसा, हरियाणा के एक ही परिवार के तीन बच्चे भी शामिल,
अलकनंदा में गिरने से मची चीख-पुकार, महिला को जिंदा रेस्क्यू किया गया
नई टिहरी।   टिहरी जिले में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी सहित एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत बगवान के पास हुआ, जब एक एसयूवी वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं, जबकि कार में सवार एक महिला को नदी के बीच से कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा शनिवार सुबह लगभग सात बजे हुआ। हरियाणा के फरीदाबाद निवासी एक परिवार गोचर (चमोली) से ऋषिकेश की ओर जा रहा था। जैसे ही उनका वाहन टिहरी जिले के देवप्रयाग थाना क्षेत्र में बगवान के पास पहुंचा, चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन सड़क से फिसलते हुए सीधे अलकनंदा नदी में समा गया। वाहन गिरते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई, जिसे सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े और पुलिस को सूचना दी।
देवप्रयाग थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। एसएचओ देवप्रयाग महिपाल सिंह रावत के अनुसार, कार पूरी तरह नदी में समा चुकी थी। कड़ी मशक्कत के बाद कार के ढांचे के ऊपर बैठी एक महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं, हादसे में जान गंवाने वाले सभी पांचों लोग हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले थे और एक ही परिवार से संबंधित थे।
घटना के बाद क्षेत्र में शौक का माहौल है।
प्रशासन द्वारा हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।थाना प्रभारी ने बताया कि सभी शव नदी तट पर निकालने के बाद राफ्ट से मुल्यागांव तक लाया गया। यहां से शवों को पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट भेजा गया है। घटना स्थल पर कीर्तिनगर व हिंडोलाखाल थाने से भी सहायता के लिए पुलिस टीम पहुंची थी। पुलिस ने बताया कि सुनील स्वयं कार चला रहा था।
हादसे में तीन बच्चों की गई जान
क्रेन की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला गया। जिसमें पांच लोगों के शव मिले। मृतकों की पहचान सुनील गुंसाई (44 वर्ष) पुत्र होशियार सिंह उनकी पत्नी मीना गुसांई (40 वर्ष) उनका पुत्र धैर्य (14वर्ष) व सुजल (12वर्ष) निवासी सैनिक कॉलोनी फरीदाबाद व आदित्य नेगी (16वर्ष) पुत्र मदन सिंह नेगी दुर्गा कॉलानी रूड़की के रूप में हुई। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि मृतक सुनील गुसांई फरीदाबाद से शुक्रवार रात गौचर चमोली में होने वाली शादी समारोह में शामिल होने के लिए परिवार सहित रवाना हुआ था। रुड़की में उसकी पत्नी की बड़ी बहन अनिता व उसका बेटा आदित्य भी उनके साथ शादी में शामिल होने के लिए वहां से साथ जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *