उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट उत्तराखंड से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित, विधानसभा में रिटर्निंग ऑफिसर ने सौंपा निर्वाचन प्रमाण पत्र, कहा- पूरी ईमानदारी के साथ करेंगे दी गई जिम्मेदारी का पालन

महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर जताया पार्टी का आभार
कई विधायक और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी रहे मौजूद
देहरादून।  उत्तराखंड से भाजपा  प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। महेंद्र भट्ट अब राज्यसभा सांसद होंगे। उन्होंने निर्विरोध राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर निर्वाचन प्रमाण पत्र भी हासिल कर लिया है।
मंगलवार को  विधानसभा भवन देहरादून में उत्तराखंड से निर्विरोध राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर महेंद्र भट्ट ने रिटर्निंग ऑफिसर से निर्वाचन प्रमाण पत्र प्राप्त किया। इस मौके पर नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि पार्टी ने उन्हें बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है, जिसके लिए वो पार्टी का आभार व्यक्त करते हैं।साथ ही कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उसका वो पूरी ईमानदारी के साथ पालन करेंगे। सीमांत क्षेत्र के कार्यकर्ता को भाजपा  ने देश के संसद में प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है। ऐसे में उनकी पूरी कोशिश होगी कि वो सीमांत क्षेत्र के तमाम विषयों को देश के संसद तक लेकर जाएंगे।
ज्ञात हो कि  बीती 11 फरवरी  को भाजपा  हाईकमान ने राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर महेंद्र भट्ट के नाम की घोषणा की थी, जिसके बाद 15 फरवरी को महेंद्र भट्ट ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया। मंगलवार को  उन्हें राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया । किसी भी विपक्षी पार्टी की ओर से नामांकन ना किए जाने के बाद  उनका निर्विरोध चुने जाना  तय हो गया  था। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री संगठन  अजेय कुमार,
प्रदेश महामंत्री  आदित्य कोठारी , महामंत्री  राजेंद्र बिष्ट,  खिलेंद्र चौधरी, विधायक  खजान दास,  सविता कपूर, उमेश काऊ, प्रदेश कार्यालय सचिव  कौस्तुभनंद जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, मुकेश कोली, पुष्कर काला, अनिल गोयल, पूर्व महापौर  सुनील उनियाल गामा,  आशा नौटियाल, सौरभ थपलियाल, विपिन कैंथोला, कर्नल अजय  कोठियाल, उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून काजमी,  मधु भट्ट,  विनोद उनियाल, चंडी प्रसाद भट्ट, राकेश गिरी, राजेंद्र नेगी, कमलेश उनियाल, अनीता ममगाई, हनी पाठक, सुभाष बड़थ्वाल, दीप्ति रावत समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *