सीएम पुष्कर धामी ने काठगोदाम-अमृतसर के बीच ट्रेन संचालन को मंजूरी पर प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री को बोला आभार- धन्यवाद
देहरादून। काठगोदाम रेलवे स्टेशन से अमृतसर जंक्शन के लिए ट्रेन संचालन को रेल मंत्रालय ने मंजूरी प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस रेल के चलने से यात्रियों को काफी सहुलियत होगी।
मुख्यमंत्री धामी ने विगत 2 दिसंबर 2023 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजकर काठगोदाम से अमृतसर के मध्य सीधी रेल सेवा के संचालन का अनुरोध किया था। अब, रेल मंत्रालय ने उनके इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए काठगोदाम-अमृतसर के मध्य ट्रेन संचालन को मंजूरी प्रदान कर दी है। रेल मंत्रालय द्वारा मुख्यमंत्री धामी को पत्र भेजकर अवगत कराया गया है नयी ट्रेन के संचालन को मंजूरी दे दी गई है।
मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत सीएम धामी ने प्रदान की स्वीकृति
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खेल महाकुम्भ के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को स्पोर्टस किट् उपलब्ध कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जनपद नैनीताल के हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा से हटाये गये अवैध अतिक्रमण की भूमि पर पुलिस थाने का निर्माण किये जाने की भी स्वीकृति प्रदान की है।