नगर निगम चुनाव: भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने पूर्व सैनिक एवं सैनिक परिवारों के साथ की जनसभा, सभी से की वोट की अपील
कर्नल अजय कोठियाल ने कहा,
मोदी सरकार ने सैनिकों के कल्याण को किए कई बड़े काम, भाजपा महापौर प्रत्याशी थपलियाल और पार्षद प्रत्याशियों को जिताने की अपील
देहरादून। नगर निगम देहरादून के वार्ड 98 में प्रत्याशी प्रशांत खरोला के नेतृत्व में भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने बालावाला सैनिक कॉलोनी में पूर्व सैनिक एवं सैनिक परिवारों के साथ जनसभा की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति वरिष्ठ भाजपा नेता कर्नल अजय कोठियाल ने सभी पूर्व सैनिक एवं सैनिक परिवारो का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि केंद्र में मोदी सरकार ने भारतीय सेना को एक मजबूत सेना के रूप में विकसित किया है। कई देश हमारा सैन्य बल देखकर चकित होते हैं ।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जब भी समय लगता है ,वह भारतीय सैनिकों के बीच में जाकर उनके साथ सुख दुख बांटने का भी काम करते हैं। आज भाजपा में ही महानगर देहरादून नगर निगम के लिए महापौर प्रत्याशी के रूप में सौरभ थपलियाल को चुना है। हम सब जानते हैं भारतीय जनता पार्टी की सरकार में समय-समय पर हमारे सैनिकों और पूर्व सैनिकों के लिए कई योजनाओं के माध्यम से लाभ देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आप सब लोग अपना पूर्ण आशीर्वाद सौरभ थपलियाल को देंगे और अधिक से अधिक मतों के साथ इनको विजयी बनाएंगे।
सौरभ थपलियाल ने सभी पूर्व सैनिकों सैनिक परिवारों को नमन करते हुए कहा कि पिछले नगर निगम में कुछ नए वार्ड जुड़े हैं मैं इन वार्डो को सुविधा युक्त आदर्श वार्डों के रूप में विकसित करने का काम किया जाएगा।
कार्यक्रम में वार्ड 98 के प्रत्याशी प्रशांत खरोला ने सभी का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में सैकड़ो पूर्व सैनिक एवं परिवार के सदस्यों पर उपस्थित रहे।