नगर निगम चुनाव देहरादून: क्षेत्र के तीव्र विकास को रायपुर विधानसभा से भाजपा महापौर प्रत्याशी थपलियाल और पार्षद प्रत्याशियों को दिलाएं बड़ी जीत: मुख्यमंत्री धामी
रायपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला में हुई विशाल चुनावी जनसभा, मुख्यमंत्री ने भाजपा मेयर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशियों के लिए की वोट की अपील, भीड़ देखकर हुए गदगद प्रदेश के मुखिया, क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा, सौरभ थपलियाल व अनेक पदाधिकारी रहे मौजूद
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास को तेज गति प्रदान करने के लिए रायपुर विधानसभा से नगर निगम देहरादून के भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल और पार्षद पद के प्रत्याशियों को अधिक से अधिक मत देकर बड़ी जीत दिलाएं।
रायपुर विधानसभा में विधायक उमेश शर्मा काऊ के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के समर्थन में हजारों की संख्या में एक विशाल जनसभा आयोजित की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हजारों की संख्या में आए लोगों से कहा कि मुझे आज इस सभा को देखते हुए पूर्ण विश्वास हो गया है कि रायपुर की जनता भाजपा के पक्ष में ही अपने मत का प्रयोग करने वाली है। हमारी माताएं बहने उपवास होने के बावजूद भी काफी समय से बैठी हुई हैं ।यह सब इनका आशीर्वाद है की आने वाले चुनाव में भाजपा के महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल जो कि नौजवान हैं और उनमें कुछ नया करने की ललक है ।नए विजन के साथ चल रहे हैं, इसको सेवा करने का मौका दें। मुख्यमंत्री ने अपील करते हुए कहा कि आप सभी अधिक से अधिक मतों से सौरभ थपलियाल एवं रायपुर के सभी वार्डों के प्रत्याशियों की जीत दर्ज कराएंगे।
मुझे आज इस सभा के माध्यम से यह भी बताते हुए हर्ष हो रहा है कि रायपुर के विधायक उमेश शर्मा भी लगातार विकास कार्य में लगे रहते हैं, और आज मैं जिस समर्थन के लिए आपके बीच में आया हूं। सौरभ थपलियाल आने वाले समय में नगर निगम का मेयर भी आपकी विधानसभा से आने वाला है। यह रायपुर विधानसभा के लिए विकास की गति में तीव्रता लाने के लिए सहायक होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समान नागरिकता कानून हमारी सरकार उत्तराखंड राज्य में जल्द ही लागू करने वाली है।
देहरादून के अंदर नगर निगम , सभी नगर पंचायत श सभी नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने वाली है। उत्तराखंड में 28 जनवरी से राष्ट्रीय खेल आयोजित किया जा रहे हैं, जिसकी अगवाई रायपुर विधानसभा की ओर से होगी।
कार्यक्रम में महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने जनता का अभिनंदन करते हुए कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हमें एक युवा नेतृत्व प्राप्त हुआ है। हमारे प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य का चौमुखी विकास हो रहा है
कार्यक्रम में रायपुर विधायक उमेश शर्मा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं सम्मानित जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता लगातार अपने काम के दम पर जनता के बीच में खड़ा हुआ है। हमारे विधानसभा में सरकार के द्वारा अनेक कार्य किए गए हैं और आने वाले समय में ट्रिपल इंजन के साथ हर समस्या को प्राथमिकता देते हुए उसका निवारण किया जाएगा ।हम सब लोगों को आज यह संकल्प लेना है कि आने वाले चुनाव में भाजपा के महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल एवं सभी पार्षद प्रत्याशियों को अधिक से अधिक वोटो से विजई बनाना है।
कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने मुख्यमंत्री एवं विधायक कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी की सरकार में 2022 के चुनाव के दौरान संकल्प पत्र के माध्यम से जनता के बीच में जितने भी वादे किए थे वह हमारी सरकार लगातार पूरा करने में लगी है और इस नगर निगम चुनाव में भी हम अपने संकल्प पत्र के माध्यम से हर समस्या का निवारण करते हुए काम करेंगे।
मंच संचालन मंडल अध्यक्ष एवं वार्ड 47 प्रत्याशी संजीव मल्होत्रा ने किया।कार्यक्रम में सभी प्रत्याशी प्रशांत डोभाल, उनियाल, मेहताब अली, त्रिलोक बरगली, सुमित पुंडीर कविंद्र सेमवाल व कपिलधर उपस्थित थे।
कार्यक्रम में दर्जाधारी मंत्री विनोद उनियाल, कुलदीप बुटोला, कमलेश रमन, मानिक निधि शर्मा, चुनाव संयोजक नगर निगम देहरादून जोगिंदर पुंडीर, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कंडारी, श्याम अग्रवाल, अक्षत जैन, आशीष शर्मा ,विपिन खंडूरी, देवेंद्र बिष्ट ,तरुण जैन, पारस गोयल ,मोहित शर्मा, दयाल बिष्ट ,संतोष सेमवाल ,मोहित शर्मा, सुनील शर्मा, संदीप मुखर्जी आदि हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।