निकाय चुनाव : भाजपा देहरादून मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल का चुनाव प्रचार अभियान उफान पर, कई वार्डों में रोड शो कर मांगा जनता से समर्थन
डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला रहे साथ, भ्रमण कर जनता से की वोट की अपील
देहरादून। भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला के नेतृत्व में डोईवाला क्षेत्र के 6 नंबर पुलिया माता वैष्णो देवी मंदिर से जोगीवाला चौक होते हुए कुआं वाला तक साथ ही भारत चौक होते हुए गुजरोंवाली तक विभिन्न वार्डों में भ्रमण व रोड शो किए।
भ्रमण कार्यक्रम में डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने जनता से अपील करते हुए कहा कि हमारे सभी नगर निगम वार्डों में जनता को समर्पित कई कार्य किए गए हैं। रोड बनने से लेकर स्ट्रीट लाइट, नालियां, सफाई व्यवस्था सभी सुचारू रूप से हमारी सरकार ने कार्य किए हैं और सरकार के माध्यम से विकास की तीव्रता को वार्डों में पहुंचाया गया है।
कार्यक्रम में भाजपा के महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने सभी कार्यकर्ताओं के माध्यम से मुझे आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है और जिस विश्वास के साथ हमारा भाजपा का कार्यकर्ता समाज में कार्य कर रहा है मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम सभी प्रत्याशी अधिक से अधिक वोटो से विजयी होंगे। महानगर की जनता भाजपा के कामों के दम पर वोट देगी । पिछले नगर निगम कार्यकाल में नगर निगम बोर्ड ने वार्डों को व्यवस्थित बनाते हुए स्वच्छता के आधार पर कई कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि अगर जनता ने मौका दिया तो देहरादून की जो भी समस्याएं हैं उनका समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा। कार्यक्रम में सैकड़ो युवा एवं मातृशक्ति उपस्थिति रही।