उत्तराखंड निकाय चुनाव- रायपुर विधानसभा के एक दर्जन से ज्यादा वार्डों में भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने चलाया जनसंपर्क अभियान, जनसभाओं में मांगा समर्थन
क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा और महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के साथ लोगों से की मुलाकात
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी महापौर के प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने रायपुर विधायक उमेश शर्मा के नेतृत्व में 14 वार्डों में जनसंपर्क एवं जनसभाओं की।
कार्यक्रमों में महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि नशा मुक्त देहरादून के संकल्प के साथ ही स्वच्छ दून हरित दून बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाएगी। जब-जब मेरी आवश्यकता महानगर देहरादून के विषय को लेकर आएगी मैं आपके बीच खड़ा मिलूंगा । थपलियाल आशा जताते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में आप सब आशीर्वाद देकर मुझे और अपने सभी प्रत्याशियों को अधिक से अधिक वोटो से विजयी मनाएंगे। कार्यक्रम को महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल व
रायपुर विधायक उमेश शर्मा ने भी संबोधित किया
कार्यक्रम में दिलीप कंडारी आलोक शर्मा, शैलेंद्र तिवारी, कमलेश रमन , आरपी रतूड़ी भाजपा प्रत्याशी सुशील बगासी ,विनोद नेगी ,त्रिलोक सिंह ,संजीव मल्होत्रा, महताब अली, सुमन मनी, प्रशांत डोभाल ,संजीत बंसल, सुमित पुंडीर ,रविंद्र सेमवाल, प्रकाश बडोनी, कमली भट्ट व अमित पंत आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।