निकाय चुनाव: महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा, भाजपा ही कर सकती है मसूरी का चौमुखी विकास
भाजपा मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी मीरा सकलानी के चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन ,
बोले- कैबिनेट मंत्री जोशी के अथक प्रयासों से हुआ मसूरी का सर्वांगीण विकास
देहरादून ।भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष की पार्टी प्रत्याशी मीरा सकलानी के चुनाव कार्यालय का विधिवत रूप से उद्घाटन किया।कार्यक्रम में महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि निश्चित तौर पर मसूरी नगर पालिका का चहूंमुखी विकास सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि मसूरी विधानसभा के विधायक और उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रदेश की सेवा कर रहे हैं ।ऐसे कैबिनेट मंत्री जोशी के अथक प्रयासों से मसूरी का सर्वांगीण विकास हुआ है, ओर होता रहेगा।
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के दम पर
आगामी 23 जनवरी को मसूरी नगर पालिका के चुनाव में अध्यक्ष के रूप में भाजपा प्रत्याशी मीरा सकलानी एवं समस्त सभासद प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजय हासिल करने जा रहे हैं
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता दर्जा राज्य मंत्री कैलाश पंत ,पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल ,
मंडल अध्यक्ष राकेश रावत , महामंत्री कुणाल सिंह राणा , नरेंद्र मेलवाल , सभासद प्रत्याशियों में कुमारी संध्या ऐनी, प्रमिला खरोला , निर्मला पंवार, अमित भट्ट, गीता कुमारी, कुणाल रावत, अरुण कुमार चंदोलिया, रणवीर सिंह कंडारी, भगत सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।