उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य

उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों के लिए 100 लैब टैक्नीशियनों को सौंपे अपॉइंटमेंट लेटर

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ रावत ने
राजकीय मेडिकल कॉलेजोें के लिए वितरित किए नियुक्ति पत्र
कहा , एक सप्ताह के भीतर चयनित लैब टैक्नीशियनों को मिल जायेगी नियुक्ति
देहरादून । चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से चयनित राजकीय मेडिकल कॉलेजोें के लिए 100 लैब टैक्नीशियनों को नियुक्ति पत्र वितृरित किये गये।  स्वास्थ्य मंत्री  ने बताया  कि एक सप्ताह के भीतर चयनित लैब टैक्नीशियनों को नियुक्ति मिल जायेगी। डॉ रावत ने बताया  कि आतिथि तक 19 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। साथ ही 20 नवम्बर  तक राजकीय मेडिकल कॉलेजों के लिए नर्सिंग संवर्ग में चयनित अभियर्थियां े को परिणाम घोषित कर दिया जायेगा एवं दिसम्बर 2024 तक सभी को नियुक्ति प्रदान कर दी जाएगी, जिससे  प्रत्येक राजकीय मेडिकल कॉलेज को 250 नर्सिंग अधिकारी मिल जायेंगे। राजकीय मेडिकल कॉलेजों के एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रोफसेर की भर्ती प्रकिया भी गतिमान है, जिसके पूर्ण होने के बाद राजकीय मेडिकल कॉलजों में 80 प्रतिशत संकाय सदस्यों की पूर्ति हो जाएगी। साथ ही 76 फार्मासिस्ट के पदों की प्रकिया भी गतिमान है, जिसके लिए चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त राजकीय मेडिकल कॉलेजों में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की तैनाती के लिए निविदा के माध्यम चयन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है एवं शीघ्र ही राजकीय मेडिकल कॉलेजों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपलब्घ करा दिये जाएंगे। राजकीय मेडिकल कॉलेज, रूद्रपुर को 2025 में प्रारम्भ किये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही गतिमान है। इस कार्यक्रम के दौरान डा. आशुतोष सयाना, निदेशक चिकित्सा शिक्षा, डा. एमके पन्त, संयुक्त निदेशक, चिकित्सा शिक्षा, डा. गीता जैन, प्राचार्या, राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून, डा. रंगील सिंह रैना, प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज, हरिद्वार, डा. अरूण जोशी, प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी, डा. सीपी भैसोड़ा, प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा, डा. केएस शाही, प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज, रूद्रपुर, डा. सीमएमएस रावत, प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर, डा. चित्रा जोशी, डा. नवीन चन्द्र, डा. एएन सिन्हा एवं महेन्द्र भण्डारी, पीआरओ दून चिकित्सालय एवं आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *