उत्तराखंडदेहरादून

राजधानी दून में हुए बड़े हादसे से दहल गया लोगों का दिल, कंटेनर के नीचे आने से कार सवार छहः स्टूडेंट्स की मौके पर मौत, एक घायल

ग्राफिक एरा इंस्टीटयूट के छात्र थे सभी कार सवार
गढ़ी कैंट कोतवाली क्षेत्र के ओएनजीसी चौक पर हुई भीषण दुर्घटना
देहरादून।   राजधानी देहरादून  के अंदर अब तक का सबसे बड़ा सड़क हादसा सोमवार को आधी रात के बाद  घटित हुआ जब बल्लूपुर चौक की तरह से तेजगति से आ रही ईनोवा कार यू-टर्न ले रहे एक कंटेनर से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि कार सवार छात्र छहः युवक और युवतियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवक का प्राईवेट अस्पताल में उपचार चल रहा है। कार सवार लोगों के शव काफी दूर तक बिखर गए थे।
सूत्र बताते है कि शहर के अंदर गढ़ी कैंट कोतवाली क्षेत्र के सबसे व्यस्त इलाके ओएनजीसी चौक के समीप करीब डेढ़ सौ की रफतार से आ रही एक इनोवा कार का चालक कार से अपना संतुलन उस समय खो बैैठा, जब उसने सामने से आ रहे एक कंटेनर के यू टर्न लेने पर अपना नियंत्रण गाड़ी से खो दिया और तेज रफतार कार अनियंत्रित होकर कंटेनर के पिछले हिस्से से जा टकराई।   कंटेनर से टकरा जाने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए।
इतना ही  नहीं कार के अंदर मौजूद सभी युवक और युवतियां सड़क पर दूर तक घिसटती चले गए ,जिस कारण से कार में सवार सभी युवक और युवतियों के सिर धड़ से अलग हो गए और किसी का भी चेहरा पहचान में नहीं आ सका। देर रात्रि दुर्घटना की तेज आवाज सुनकर आसपास निवास करने वाले लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर आए और मामले की जानकारी कोतवाली गढ़ी कैंट पुलिस को दी। कार और कंटेनर की टक्कर हो जाने की खबर के बाद पुलिस विभाग में हडकंप मच गया।
देखते ही देखते कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैलाश चन्द्र भटट अपने अधीनस्थों को साथ लेकर राहत एवं बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन वहां का मंजर देखकर पुलिसकर्मियों की भी  रूह कांप उठी।कार में सवार छहः युवक और युवतियों की मौके पर लाश पड़ी देखकर पुलिसकर्मियों ने मामले की जानकारी तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह और अन्य उच्चाधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही रात्रि में ही एसएसपी अपने अधीनस्थों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने मामले की जानकारी कार के अंदर से मिले परिचय पत्रों के आधार पर मृतक के परिजनों को दी।
इस दौरान पुलिस ने एक कार सवार एक घायल युवक को तत्काल उपचार के लिए प्राईवेट अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर वह जिंदगी और मौत से
संघर्ष कर रहा है। उधर सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। रात्रि में ही देखते ही देखते सभी मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे तो वह अपने होशो हवास खो बैठे। दुर्घटना इतना भंयकर थी कि उसकों देखने वालों की रूह कांप उठी। कैट कोतवाली पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर उन्हे परीक्षण के लिए कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया।  पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कंटेनर का चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस टीम को रवाना कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक सभी युवक और युवतियां ग्राफिक ऐरा इंस्टीटयूट के छात्र-छात्राएं थे और कार की स्पीड़ ही दुर्घटना का कारण बनी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में 19 वर्षीया गुनीत पुत्री तेज प्रकाश सिंह निवासी सांईलोक कॉलानी जीएमएस रोड, 23 वर्षीय कुणाल कुकरेजा पुत्र जसवीर कुकरेजा  हाल निवासी गली नंबर 11 राजेंद्र नगर, मूल निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश, 24 वर्षीय ऋषभ जैन पुत्र तरूण जैन निवासी राजपुर रोड, 23 वर्षीया नव्या गोयल पुत्री पल्लवी गोयल निवासी तिलक रोड, 24 वर्षीय अतुल अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी कालीदास रोड और 20 वर्षीया कामाक्षी पुत्री तुषार सिंघल निवासी कांवली रोड के निवासी थे। जबकि घायल में सिद्धेश अग्रवाल पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल निवासी आसियाना शोरूम मधुबन के सामने राजपुर रोड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *