Saturday, November 2, 2024
Latest:
उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने किया 40 स्टार प्रचारकों के नामों का ऐलान, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी, सर्द मौसम में प्रचार से बढ़ाएंगे सियासी तापमान

20 नवंबर को होगा मतदान, 23 को होगी मतगणना
प्रभारी, सहप्रभारी, अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष, पूर्व सीएम व सभी विधायक बने स्टार प्रचारक
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा की संस्तुति पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी कुमारी शैलजा ने केदारनाथ उपचुनाव को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  माहरा सहित प्रदेश के 40 वरिष्ठ नेताओं को स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी सौंपी है।
स्टार प्रचारकों की सूची में कांग्रेस पार्टी की उत्तराखंड प्रभारी कुमारी शैलजा, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, केंद्रीय नेता गुरदीप सिंह सप्पल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदयाल, सह प्रभारी प्रगट सिंह और सुरेंद्र शर्मा के अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला कांग्रेस सेवा दल की अध्यक्ष हेमा पुरोहित व सभी विधायक शामिल हैं। इन नेताओं के जिम्मे उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी का प्रचार-प्रसार करने का होगा। केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होना है, 23 नवंबर को मतगणना होगी। केदारनाथ विधानसभा सीट पर कुल 90,540 मतदाता हैं, जिसमें 44,765 पुरुष मतदाता और 45,775 महिला मतदाता शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *