उत्तराखंडदेहरादूनराष्ट्रीय

एक और बड़ा सम्मानः टीएचडीसीआईएल स्टॉल को मिला यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनियों का पुरस्कार ,   ईशान भूषण, सहायक प्रबंधक (केन्द्रीय संचार) ने ग्रहण किया अवार्ड

निगम  ने शानदार प्रदर्शनी प्रस्तुत करते हुए विशेष मान्यता प्राप्त करके एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि की हासिल
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक  विश्नोई ने पुरस्कार प्राप्त करने पर दी बधाई
देहरादून/ऋषिकेश। सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी उपक्रम, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में आयोजित प्रतिष्ठित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 में शानदार प्रदर्शनी प्रस्तुत करते हुए विशेष मान्यता प्राप्त करके एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की ओर से यह पुरस्कार  ईशान भूषण, सहायक प्रबंधक (केन्द्रीय संचार) ने प्राप्त किया ।
इस पांच दिवसीय प्रतिष्ठित कार्यक्रम का उद्घाटन  25 सितंबर को  हुआ था। 2,500 से अधिक प्रदर्शकों को एक साथ लाने वाले इस कार्यक्रम ने उद्योग, नवाचार और व्यापार में विशेष भूमिका का निर्वहन किया है। केंद्रीय कपड़ा मंत्री, भारत सरकार,  शांडिल्य गिरिराज सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार के  एमएसएमई, खादी, ग्रामोद्योग, रेशम उत्पादन, कपड़ा मंत्री  राकेश सचान की उपस्थिति में विद्युत क्षेत्र में टीएचडीसीआईएल के स्थिरता, नवाचार और उत्कृष्टता के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को उजागर करने वाले उत्कृष्ट प्रदर्शन को स्वीकार करते यह पुरस्कार प्रदान किया ।
110,000 से अधिक स्थलों पर लगे हजारों प्रदर्शनों/स्टॉलों में से टीएचडीसीआईएल के प्रदर्शन को अत्याधुनिक विद्युत समाधानों की प्रस्तुति और भारत की ऊर्जा सुरक्षा में योगदान के लिए हॉल नंबर 8 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन स्टॉल के रूप में सम्मानित किया गया।
टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक  आर. के. विश्नोई ने पुरस्कार प्राप्त करने पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 में यह उपलब्धि विद्युत क्षेत्र में नए मानक स्थापित करने के लिए टीएचडीसीआईएल के अटूट समर्पण को रेखांकित करती है। विश्नोई ने कहा कि स्थिरता और नवाचार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता केवल विद्युत उत्पादन करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि स्वच्छ, विश्वसनीय ऊर्जा समाधानों के माध्यम से भारत के विकास पथ को सशक्त बनाने के बारे में भी है।
टीएचडीसीआईएल के निदेशक (कार्मिक),  शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि यह पुरस्कार टीएचडीसीआईएल की अत्याधुनिक मानव संसाधन विकास प्रणाली और मान्यताओं का प्रमाण है।
कार्य करने की दृष्टि से टीएचडीसीआईएल को सबसे अच्छे कार्यस्थलों में से एक के रूप में मान्यता दी गई है, जो प्रतिभा को पोषित करने और नवाचार और समावेशिता की संस्कृति को बढ़ावा देने में विश्वास करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *