भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री भोला सिंह ने बोला कांग्रेस पर हमला, कहा- आरक्षण विरोधी बयान के लिए दलित और पिछड़े समाज से माफी मांगे राहुल गांधी, देश की छवि भी खराब करने का किया काम
देहरादून । भाजपा संविधान और आरक्षण समाप्त करने वाली नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेसी मंशा की पोल जनपद स्तर पर खोलेगी। लोकसभा सांसद और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री भोला सिंह ने आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका में दिए बयान से दलित एवं पिछड़े समाज के अपमान के साथ देश की छवि खराब करने का काम किया है। जिसके लिए उन्हें देश, दलित एवं पिछड़े समाज से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।
प्रदेश मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के विदेश में दिए बयान से पुनः साबित हुआ है, कि कांग्रेस आरक्षण, संविधान और डॉक्टर बाबा साहेब अंबेडकर विरोधी है । राहुल गांधी ने आरक्षण समाप्त करने की बात कहकर, अपनी और पार्टी की एससी एसटी ओबीसी समाज विरोधी सोच को उजागर किया है। उनका यह बयान बेहद निंदनीय है जो एससी एसटी ओबीसी समाज के अपमान के साथ देश की छवि खराब करने के षड्यंत्र का हिस्सा है । उन्हें देश समाज से अपने इस कृत्य के लिए सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। पार्टी का एससी ,एसटी ,ओबीसी मोर्चा इसे जनपद स्तर पर जनता के मध्य लेकर जाएगा और कांग्रेस का असली चेहरा सामने रखेगा।
उन्होंने सीधे राहुल गांधी को निशाने में लेते हुए कहा आरक्षण हटाने की उनकी वही नीति है जिस पर गांधी नेहरू परिवार हमेशा से काम करता आ रहा है ।कांग्रेस पार्टी ने 57 वर्षों तक देश पर शासन किया लेकिन इस दौरान अपने राजनीतिक उद्देश्यों को साधने के लिए संवैधानिक प्रक्रियाओं का दुरुपयोग किया। साथ ही कभी भी संविधान के मूलभूत आरक्षण सिद्धांतों को सही भावना और रूप में लागू करने की कोशिश तक नहीं की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी के बयान के बाद पुनः विश्वास दिलाया है कि आरक्षण समाप्त करना तो दूर उसमें किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ को भी किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा।
पत्रकार वार्ता में राजपुर विधायक खजान दास, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कोली, एससी एसटी मोर्चा की राष्ट्रीय पदाधिकारी स्वराज विद्वान, मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्री भगवंत मकवाना, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी, प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन समेत वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे ।