ग्राउंड जीरो पर पहुंचे जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक ही बुलेट पर सवार होकर शहर की यातायात व्यवस्था का हाल जाना, भ्रमण कर कई क्षेत्रों की स्थिति को देखा
फील्ड में उतरकर काम करने की कार्यप्रवृत्ति को बढा रहे आगे
डीएम ने संभाला देहरादून शहर की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने का जिम्मा
शहर की सड़कों में जलभराव की स्थिति का भी लिया जायजा,शहर में चल रहे सीवर और पेयजल लाइन के कार्य कर रही एजेंसियों को दी हिदायत
फील्ड में उतरकर कार्य करने की कार्यप्रणाली एवं सख्त एक्शन से दिखने लगा है व्यवस्थाओं में सुधार
पहले पूर्व की खुदी सड़कों को दुरुस्त करे सभी एजेंसियां, आगे के कार्यों की तभी मिलेगी अनुमति, खामियां मिली तो नपेंगे जिम्मेदार
देहरादून । जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने रविवार को मोटरसाईकिल पर सवार होकर संयुक्त रूप से शहर का निरीक्षण किया। सबसे पहले जिलाधिकारी आवास से एक ही मोटरसाईकिल पर सवार होकर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घंटाघर पंहुचे, यंहा उन्होंने जाम से निजात दिलाने तथा पार्किंग व्यवस्था के लिए संभावनाएं देखी। उन्हांने घंटाघर से पैदल पल्टन बाजार का निरीक्षण किया, जहां जिलाधिकारी ने पल्टन बाजार को अतिक्रमण मुक्त रखने के निर्देश दिए। वहीं पार्किंग के लिए छोटे-2 स्थान चिन्हित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने शहर में जाम के लिए जिम्मेदार घटकों एवं संरचनाओं को चिन्हिकरण कर हटाने तथा फूटओवर ब्रिज की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी एजेंसियों को हिदायत दी कि शहर में चल रहे सीवर और पेयजल लाइन के कार्यों के लिए खोदी गई सड़कों को पहले ठीक करें, आगे के कार्यों की तभी मिलेगी अनुमति। सड़कों में जलभराव गढ्ढो की शिकायतों पर सम्बन्धितों को चेताया सड़क दुरूस्त करें, नही तो कार्यवाही होगी ।
जिलाधिकारी ने घंटाघर से बिंदाल चौक, बल्लुपुर चौक, बल्लीवाला चौक का निरीक्षण करते हुए यातायात समस्या, पार्किंग एवं जलभराव की स्थिति जानी तथा इसमें सुधार के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए। शहर की यातायात समस्या, जलभराव, सड़कों के गढ्ढे आदि समस्याओं के निस्तारण के लिए 04 जोन में बांटा गया, जिन पर जिलाधिकारी कभी भी निरीक्षण किया जाएगा इसके लिए अधिकारियों को समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं। चौराहों के सौन्दर्यीकरण कार्य करने को भी निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पल्टन बाजार एवं सीएमआई चौक में पिंक बूथ बनाने के निर्देश दिए साथ ही पल्टन बाजार में महिलाओं के लिए अलग से टायलेट बनाने को निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।