उत्तराखंड हज समिति अध्यक्ष खतीब अहमद के प्रयास हुए कामयाब, हज 2025 के लिए आवेदकों को मिली मोहलत, अब 23 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन
पिरान कलियर।उत्तराखंड हज समिति की ओर से हर वर्ष हज यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाती है और हज समिति के भरसक प्रयास से हज यात्री सऊदी अरब से सहुलियत के साथ हज यात्रा कर अपने वतन भारत लौटते हैं।उत्तराखंड हज समिति ने हज यात्रा 2025 के कार्य को गति देने का काम तेज कर दिया है और हज यात्रा 2025 में हज पर जाने वाले हज यात्रियों के आवेदन करने की तिथि को 9 सितंबर से बढ़ाकर 23 सितंबर निर्धारित की है। हज समिति चैयरमेन हाजी खतीब अहमद ने बताया कि तिथि को बढ़ाने के लिए आवेदकों को आवेदन करने का अधिक अवसर मिलें,इसके लिए उन्होंने केन्द्रीय हज कमेटी मुम्बई से लगातार मांग की और उनकी मांग को मानते हुए सेंट्रल हज कमेटी मुम्बई ने सर्कुलर नंबर चार 9 सितंबर 2024 को जारी कर हज आवेदकों को एक मौका प्रदान किया है।उन्होंने बताया कि अब आवेदक 23 सितंबर तक आवेदन कर सकतें हैं और सेंट्रल हज कमेटी की वेबसाइट एवं मोबाइल पर हज सुविधा एप के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि उत्तराखंड हज समिति हज यात्रियों के लिए हर सुविधा के लिए हमेशा से तैयार है और आगे भी हज यात्रियों को अच्छी से अच्छी फ्लाइट की सुविधा मुहैया कराई जाए यह भी प्रयास है। उत्तराखंड हज समिति चैयरमेन ने कहा कि इस साल भी हज यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इसकी हर मुमकिन कोशिश की जाएगी।