प्राधिकरण का अभियान लगातार जारी, MDDA ने ऋषिकेश में सील किया अवैध निर्माण , अब तक सैकड़ो मामलों में हो चुकी कार्यवाही
देहरादून।मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से लगातार अवैध निर्माण व प्लॉटिंग के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है अब तक सैकड़ो मामलों में प्राधिकरण की ओर से सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जा चुकी है। सोमवार को भी प्राधिकरण ने अपने इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए हरिद्वार रोड ऋषिकेश में सुनील ग्रोवर और शंभू पासवान के अनाधिकृत निर्माण को सील कर दिया। यह कार्रवाई प्राधिकरण ने उप जिलाधिकारी के आदेश के बाद की। सीलिंग की इस कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण की ओर से एई शशांक सक्सेना, जेई प्रिंस कुमार ,संजय जगूड़ी,वीरेंद्र खंडूरी सुपरवाइजर और एम्स चौकी की पुलिस मौजूद रही। यहां यह भी उल्लेखनीय हैं कि अब तक प्राधिकरण की ओर से सैकड़ो मामलों में सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है।