बड़ी खबर: नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज,विधवा महिला से नौकरी के नाम पर बलात्कार का आरोप, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
लालकुआं कोतवाली में धारा 376 व 506 के तहत केस दर्ज
भाजपा नेता के ड्राइवर को भी बनाया गया आरोपी
हल्द्वानी। एक विधवा महिला ने नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा के खिलाफ लालकुआं कोतवाली में दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी थी। जिसके बाद पीड़िता की तहरीर के आधार तथा एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने मुकेश बोरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। इसके साथ ही पीड़िता ने इस मामले में अध्यक्ष के चालक कमल बेलवाल को भी आरोपी बनाया है। पीड़िता की ओर से पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि उसके दो बच्चे हैं। बच्चों के पालन-पोषण के लिए उसे नौकरी की जरूरत थी। वर्ष 2021 में वह च्यूरीगाढ़ धारी नैनीताल व हाल निवासी हल्द्वानी नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के दफ्तर पहुंची। आरोप है कि अध्यक्ष ने उसे दैनिक भत्ते पर दुग्ध संघ में नौकरी पर रख लिया। एक दिन अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कच्ची नौकरी को पक्की करने के नाम पर महिला को 10 नवंबर 2021 को काठगोदाम स्थित एक होटल में बुलाया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। साथ ही धमकाया कि इसका जिक्र किसी से किया तो मैं तुमको दैनिक भत्ते की नौकरी से भी हटवा दूंगा। कुछ समय बाद आरोपी ने फिर अपने कार्यालय में बुलाया और गलत जगह छूने लगा। मना करने पर महिला की अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। आरोप है कि कुछ समय बाद उसने अपने दोस्तों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा। महिला के इंकार करने पर आरोपी ने अपने ड्राइवर कमल बेलवाल से जान से मारने की धमकी दिलवाई। इधर एसएसपी प्रहृलाद नारायण मीणा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा व उनके चालक कमल बेलवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
पद से हटाया गया भाजपा नेता मुकेश बोरा
हल्द्वानी। दुष्कर्म के आरोपों से घिरे भाजपा नेता और नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की परेशानियां बढ़ती नज़र आ रही हैं। एक तरफ जहां पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी नैनीताल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकेश बोरा के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दे दिए हैं। वहीं दुग्धसंघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा को उत्तराखंड डेयरी फैडरेशन कोआपरेटिव प्रशासक के पद से तत्काल हटाए जाने का फरमान जारी हो गया है। बता दें कि दुग्ध्संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा पर लगे आरोपों को देखते हुए निबन्धक दुग्ध सहकारी समितियां उत्तराखण्ड, हल्द्वानी ने मुकेश बोरा को उत्तराखण्ड सहकारी समिति अधिनियम-2003 की धारा-29 (5) (ख) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पदमुक्त कर दिया है। साथ ही आदेश के मुताबिक उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फैडरेशन की प्रबन्ध कमेटी का पुनर्गठन होने तक समिति के कार्यकलापों का प्रबन्ध करने के लिए निदेशक, डेरी विकास उत्तराखण्ड, हल्द्वानी को प्रशासक नियुक्त किया गया है।
अल्मोड़ा के सल्ट में किशोरी से छेड़छाड़ का आरोपी भाजपा नेता भगवत बोरा गिरफ्तार
अल्मोड़ा। सल्ट में किशोरी से छेड़छाड़ के आरोपी भाजपा मंडल अध्यक्ष को शनिवार देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पुष्टि एसएसपी देवेंद्र पींचा ने की। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ राजस्व पुलिस ने पहले ही छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया था। सल्ट पुलिस ने देर शाम उनको मरचूला रोड से गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले उनको पद से हटाते हुए पार्टी न निष्कासित कर दिया है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर आरोपी मंडल अध्यक्ष के खिलाफ जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट ने निष्कासन की कार्रवाई कर पत्र भी जारी कर दिया है। सल्ट भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवत बोरा पर महिला ने बेटी से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। महिला के मुताबिक 24 अगस्त को उनकी बेटी ने बताया कि आरोपी उसे बहला फुसलाकर गांव से करीब डेढ़ किमी दूर ले गया। वहां उससे छेड़छाड़ की थी। भाजपा जिलाध्यक्ष रानीखेत लीला बिष्ट ने बताया कि मंडल अध्यक्ष भगवत बोरा पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। जब तक वह न्यायालय से दोष मुक्त नहीं हो जाते हैं उन्हें मंडल अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है।