भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सभी पार्टियों से निकाय से जुड़ी संवैधानिक प्रक्रिया को समझने और राजनैतिक बयानबाजियों से बचने की दी सलाह
कहा,निकाय चुनाव जब भी होंगे ,भाजपा की एक तरफा जीत सुनिश्चित
देहरादून। भाजपा ने सभी पार्टियों से निकाय से जुड़ी संवैधानिक प्रक्रिया को समझने और राजनैतिक बयानबाजियों से बचने की सलाह दी है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, जनता का रुझान बताता है कि निकाय चुनाव जब भी होंगे, भाजपा की एकतरफा जीत निश्चित है । सरकार पहले ही प्रवर समिति की रिपोर्ट के बाद शीघ्र विशेष सत्र की बात कह चुकी है ऐसे में अपनी हार के लिए कांग्रेस का उतावलापन कतई उचित नही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी जानती है कि ओबीसी आरक्षण को लेकर आयोग की रिपोर्ट के मद्देनजर ही निगम एवं निकाय के एक्ट में संशोधन विधेयक विधानसभा में प्रस्तुत किया गया था। चूंकि कई विधायकों को इसमें कुछ आपत्ति थी लिहाजा इसे प्रवर समिति को सोपा गया है। सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि शीघ्र ही प्रवर समिति की रिपोर्ट आने के बाद विशेष सत्र बुलाकर इसे पारित किया जाएगा। विधेयक पास होने के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से ओबीसी आरक्षण का नोटिफिकेशन जारी कर उस पर आपत्तियां व सुझाव मांगे जाएंगे। सभी जनपदों से प्राप्त रिपोर्ट के बाद ही चुनाव कराए जाने की निश्चित प्रक्रिया है । लिहाजा राजनीतिक लाभ के लिए भ्रमित करने वाली बयानबाजियां अब विपक्ष को बंद करनी चाहिए।
उन्होंने कांग्रेस पर अति उत्साह में जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि निकाय चुनाव जब भी होंगे भाजपा की जीत निश्चित है। हम पिछली बार 7 में से 5 नगर निगम महापौर सीट रिकॉर्ड मतों से जीते थे। लेकिन इस बार भाजपा सरकार के कार्यों को लेकर जनता में जबरदस्त उत्साह है जिसके चलते पार्टी सभी नगर निगमों में कमल खिलाने जा रही है। इसी तरह राज्य की 99 नगर निकायों में से अधिकांश निकाय में भी भाजपा का जीतना निश्चित है । वहीं कांग्रेस पार्टी समेत तमाम विपक्ष लगातार हार के बाद निकायों में अपने निम्नतम निम्नतम स्तर पर है । लिहाजा उनके लिए यह चुनाव एक मौका पाने की कोशिश भर है । वहीं भाजपा का संगठन जनता के मध्य काम करते हुए हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहता है । लेकिन एक जिम्मेदार पार्टी होने के नाते वह चुनाव संबंधी सभी संवाधनिक प्रक्रिया के पालन में विश्वास रखती है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, कांग्रेस को निकाय चुनावों में अपनी करारी हार के लिए इतना उतावलापन दिखाना उचित नही है।