उत्तराखंडदेहरादून

रायपुर में  ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, 667 लोगों ने  स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया, जनपद के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में लगेंगे मेडिकल कैंप , ACMO डॉ निधि रावत

297 को सामान्य ओपीडी सेवाएं, 370 को विशेषज्ञ ओपीडी सेवाएं उपलब्ध कराई गई
देहरादून ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ पार्षद एवं विधायक प्रतिनिधि कपिल धर ने किया। राष्ट्रीय स्वस्थ मिशन के अंतर्गत आयोजित इस शिविर में जनसामान्य को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया गया।
शिविर में 667 लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। 297 को सामान्य ओपीडी सेवाएं, 370 को विशेषज्ञ ओपीडी सेवाएं उपलब्ध कराई गई। 146 मरीजों की मधुमेह जांच की गई, 205 लोगों की कैंसर जांच, 74 लोगों की मोतियाबिंद जांच, 257 की खून की जांच, 28 मरीजों को उच्च चिकित्सा इकाई में रेफर किया गया।
शिविर में 10 विशेषज्ञ एवं अन्य चिकित्सकों ने मरीजों की जांच की।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ निधि रावत ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जनपद के समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में आने वाले महीना में क्रमवार स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाना है।
उन्होंने कहा कि शिविरों में जन समुदाय को स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाएं जैसे की गैर संचारी रोगों की जांच मधुमेह हृदय रोग कैंसर टीबी की जांच सहित आयुष्मान कार्ड आभा आईडी का लाभ दिया जाएगा।
शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रताप रावत, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक उमेश शीर्षवाल , सीएचपीसी कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर मनोज खंडूरी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *