दून में गैंगरेप की शर्मनाक घटना के बाद सर्विलांस टीम ने दिल्ली में जुटाए अहम सबूत, घटना से सम्बन्धित 01 महत्वपूर्ण गवाह के न्यायालय में दर्ज कराये गये बयान
पीडित बालिका के राजकीय बालिका निकेतन में बुधवार को दर्ज कराए जाएंगे बयान
पुलिस कप्तान ने कहा,गैंगरेप के सभी आरोपियों का कस्टडी रिमांड भी लिया जाएगा
देहरादून । हवस के भूखे भेडियो के दरिंदगी की परिकाष्ठा को पार करते हुए नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम के देने के बाद हरकत में आई पुलिस ने ठोस कदम उठाने आरंभ कर दिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर बनाई गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने दिल्ली पहुंचकर वहां से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं l
विवेचना के लिये एसएसपी देहरादून द्वारा एसआईटी का गठन कर घटना से सम्बन्धित साक्ष्यों को एकत्र कर अभियुक्तों के विरूद्ध न्यायालय में ठोस प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। इन निर्देशों के क्रम में सर्विलांस टीम को घटना से सम्बन्धित साक्ष्यों व सीसीटीवी फुटेजों को एकत्र करने हेेतु दिल्ली भेजा गया था, जहां टीम द्वारा कश्मीरी गेट बस स्टेशन तथा उसके आस-पास के क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेजों से घटना से सम्बन्धित महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके अतिरिक्त घटना से सम्बन्धित 01 महत्वपूर्ण गवाह के मंगलवार को न्यायालय के समक्ष बयान अंकित कराये गये, साथ ही पीडिता के बयान अंकित कराने के लिए एक प्रार्थना पत्र न्यायालय में दाखिल किया गया।
अजय सिंह ने बताया कि जिसमे न्यायालय से पीडिता के राजकीय बालिका निकेतन में काउन्सलर की उपस्थिति में बयान अंकित कराने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को पीड़ित बालिका के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान अंकित कराये जायेंगे।