उत्तराखंडदेहरादून

नाबालिग से दुष्कर्म व गर्भपात के मामले में महिला आयोग हुआ सख्त  : अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने लिया मामले  में संज्ञान, एसपी देहात देहरादून को आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के लिए कहा 

देहरादून। सहसपुर निवासी 15 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म व गर्भपात के मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष ने संज्ञान लिया है। जानकारी मिलने पर आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने एसपी देहात देहरादून से फोन पर वार्ता करते मामले में आरोपी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।
मामले में जानकारी देते हुए एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया की यह आरोपी  नाबालिग के संपर्क में पहले से था तथा उसके साथ दुष्कर्म के बाद उसने उसे गर्भपात की दवा दी। दवा खाने के बाद 3 जनवरी को 15 वर्षीय नाबालिग बालिका की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां पहुंचने पर जांच कर डॉक्टर ने बताया की किसी युवक ने नाबालिग से दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गई थी तथा उसने नाबालिग को गर्भपात की दवा खिला दी, जिससे उनका गर्भपात हो गया तथा तबियत बिगड़ गयी है।
मामले में जांच व जानकारी करने पर पता चला कि युवक ने डरा धमकाकर नाबालिग के साथ कई बार दुष्कर्म किया था।
पुलिस द्वारा पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो सहित दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी देने, गर्भपात कराने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
मामले में आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने सभी तथ्यों की गहनता व गंभीरता से जाँच के लिए कहा  है।उन्होंने कहा कि पुलिस सख्ताई से ऐसे क्षेत्रों में जहां बाहर से आकर लोग रह रहे है या काम कर रहे हैं उनकी जांच व सत्यापन समय समय पर लगातार करते रहना चाहिए ताकि बाहरी लोगों के द्वारा ऐसे कुकृत्य ना किये जाएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *