Thursday, January 23, 2025
Latest:
मनोरंजन

सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर दस्तक देगी कमल हासन की इंडियन 2, 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर होगा प्रीमियर

सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ पिछले महीने जुलाई में रिलीज हुई थी. इसका डायरेक्शन शंकर ने किया था. कमल हासन की ‘इंडियन 2’ को क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिक्स रिव्यूज मिले थेयही वजह थी कि फिल्म उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं कर पाई. अब ये फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. जानिए ‘इंडियन 2’ कब और किस ओटीटी पर दस्तक देगी।

कमल हासन की ‘इंडियन 2’ सिनेमाघरों के बाद डिजिटल रिलीज के लिए तैयार है. यह मूवी नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी. नेटफ्लिक्स इंडिया के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी दी गई है, जिसके मुताबिक ‘इंडियन 2’ इसी महीने यानी अगस्त की 9 तारीख से स्ट्रीम होगी. फिलहाल फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज हो रही है. हिंदी भाषा में ‘इंडियन 2’ कब रिलीज होगी, इसकी जानकारी नहीं दी गई है

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, कमल हासन की एक्शन-थ्रिलर ‘इंडियन 2’ देशभर में सिर्फ 81 करोड़ रुपये का बिजनेस कर पाई है. वहीं, दुनियाभर में फिल्म की टोटल कमाई सिर्फ 148 करोड़ हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘इंडियन 2’ को बनाने में मेकर्स ने 250 करोड़ रुपये खर्च किए थे. इस तरह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत भी नहीं वसूल पाई

‘इंडियन 2’ साल 1996 में रिलीज हुई कमल हासन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘इंडियन’ का सीक्वल है. फिल्म का निर्देशन शंकर ने ही किया था. ‘इंडियन’ में कमल हासन के अलावा मनीषा कोइराला और उर्मिला मातोंडकर नजर आई थीं. मूवी में कमल हासन ने डबल रोल निभाया था. यह साल 1996 की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म साबित हुई थी

वर्क फ्रंट की बात करें तो ‘इंडियन 2’ से पहले कमल हासन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने विलेन सुप्रीम यास्किन की भूमिका निभाई थी. अब कमल हासन ‘ठग लाइफ’ में दिखेंगे, जिसे फेमस फिल्ममेकर मणिरत्नम बना रहे हैं. फिल्म से कमल हासन का लुक सामने आ चुका है, जिसे खूब पसंद किया गया. ‘ठग लाइफ’ इस साल के आखिर में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *