शहरी विकास मंत्री डॉ अग्रवाल ने किया सिंचाई विभाग के ड्रेनेज कार्यों का औचक निरीक्षण, ड्रेनेज कार्य पर हुए अतिक्रमण पर जताई नाराजगी, कहा- इसे सुधारा जाए, ऊंचे उठे चेंबर को सड़क के बराबर करने की भी ताकीद
देहरादून।शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने रेसकोर्स में सिंचाई विभाग द्वारा ड्रेनेज कार्यो का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ड्रेनेज कार्य पर हुए अतिक्रमण पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इसे सुधारा जाए।
शुक्रवार को मंत्री डॉ अग्रवाल रेसकोर्स पहुंचे। इस दौरान ड्रेनेज के कार्यो का निरीक्षण कर सड़क के ऊंचे उठे चेंबर को सड़क के बराबर करने के निर्देश दिए। साथ ही अतिक्रमण को हटाने के लिए भी निर्देशित किया।
इस मौके पर पार्षद रोहन चंदेल, अधीक्षण अभियंता शरद श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता, राजेश कुमार लांबा, अनमोल अरोड़ा, हनी साहनी, गुरप्रीत छाबड़ा, सतीश भटनागर संजय कालरा आदि उपस्थित थे।
बता दे कि रेस कोर्स में सिंचाई विभाग की ओर से करीब 725 मीटर लंबे ड्रेनेज का कार्य किया गया है जिसकी अनुमानित लागत लगभग 2 करोड रुपए है।