Thursday, January 23, 2025
Latest:
उत्तराखंडखेलदेहरादून

प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या बोलीं , युवा महोत्सव से निखरेंगी युवाओं की प्रतिभा, कैरियर कॉउंसलिंग से मिलेगी सही दिशा, 5 से 9 जनवरी तक होगा आयोजन, सीएम धामी करेंगे शुभारंभ  

युवा महोत्सव में होंगी कई प्रतियोगिताएं,जीतने वालों का किया जाएगा सम्मान, कई कलाकार देंगे प्रस्तुतियां
देहरादून। प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने  “युवा महोत्सव”और “राष्ट्रीय युवा दिवस”के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि युवा महोत्सव का कल (आज )  से शुभारंभ होने जा रहा है जो कि 9 जनवरी तक चलेगा।महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। इस युवा महोत्सव में नव युवक और महिला मंगल द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
गुरुवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए खेल और युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि 12 जनवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव राष्ट्रीय स्तर पर टैलेंटेड युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित करता है।युवा महोत्सव में प्रतिस्पर्धी एवं गैर प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।प्रतिस्पर्धी कार्यक्रमों के अन्तर्गत राज्य के सभी जनपदों एवं पोर्टल के माध्यम से सीधे एन्ट्री करने वाले दलों के बीच सामूहिक लोकनृत्य, सामूहिक लोकगीत, एकल लोकनृत्य, एकल लोकगीत, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन आदि से सम्बन्धित प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी।
युवा कल्याण मंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा युवा महोत्सव के लिए  राज्य को इस वर्ष “यूथ एज जॉब क्रिएटर” की थीम दी गई है।युवा महोत्सव में विभिन्न विभागों के माध्यम से स्टॉल्स भी लगाये जायेंगे, जिनमें युवा समूहों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा हैंडिक्राफ्ट, टेक्सटाइल एवं एग्रोप्रोडक्ट से सम्बन्धित स्टॉल सम्मिलित रहेंगे।इसके साथ ही युवा महोत्सव में कैरियर काउन्सलिंग, रोजगार मेला, राज्य के उद्योगों की जरूरत से सम्बन्धित स्किल गैप एनालिसिस आदि पर भी कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे जो कि युवाओं के लिए लाभप्रद सिद्ध होंगे।
उन्होंने  जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय युवा महोत्सव को युवाओं के लिए और अधिक प्रासंगिक बनाये जाने के उद्देश्य से माह अप्रैल 2023 में इम्फाल, मणिपुर में चिंतन शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें समस्त राज्यों के खेल एवं युवा कार्यकम विभाग के मंत्रियों तथा सचिवों द्वारा प्रतिभाग किया गया था। इस चिंतन शिविर में कई सत्र आयोजित किये गये। प्रेस वार्ता में विशेष प्रमुख सचिव खेल और युवा कल्याण अमित सिन्हा, निदेशक खेल और युवा कल्याण जितेंद्र सोनकर ,संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल, शक्ति सिंह और नीरज गुप्ता मौजूद रहे।
उत्तराखंड को मिली थीम के मुताबिक प्रदर्शित किए जाएंगे स्टॉल
देहरादून।  उत्तराखण्ड राज्य को दी गई थीम के अन्तर्गत युवा समूहों के द्वारा विभिन्न स्वरोजगार सम्बन्धी हैन्डीकाफ्ट, टैक्सटाइल एवं ऐग्रोप्रोडक्ट के स्टॉल, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के स्टॉल, पेंटिंग तथा कलात्मक मोमबत्ती उत्पादन, बांस की वस्तुयें, लकड़ी के उत्पाद, बैग एवं कोट, अचार, जूस, जैम, जैली आदि के स्टॉल प्रदर्शित किये जायेंगे तथा जिनमें प्रदर्शित वस्तुयें जन-सामान्य के क्रय के लिए  उपलब्ध होंगी। इसके साथ-साथ विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाये जाने प्रस्तावित है। युवा महोत्सव के अन्तर्गत ही युवा कृति एवं फूड फेस्टिवल से सम्बन्धित विभिन्न स्टॉलो को पूर्ण आयोजन तक लगातार लगाया जाता रहेगा। सेवायोजन विभाग के क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी को भी  टीम द्वारा युवाओं कैरियर कॉउंसलिंग के संबंध में प्रतिदिन स्टॉल लगाने के लिए भी निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *