उत्तराखंडदेहरादून

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र  भट्ट ने ऋषिकेश में सुना ‘मन की बात’ कार्यक्रम , मिलेट एवं फिटनेस व्यवसाय में देव भूमि को नव प्रवर्तन केंद्र बनाने किया  आह्ववान 

देहरादून । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की  ‘मन की बात’ कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए देश की तरह देवभूमि को भी मिलेट एवं फिटनेस व्यवसाय में नव प्रवर्तन केंद्र
बनाने का आह्ववान किया ।
राज्य के सभी बूथों पर पीएम के मन की बात कार्यक्रम भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आम लोगों के साथ सुना गया। इसी क्रम में  महेंद्र भट्ट ने ऋषिकेश के वनखंडी क्षेत्र ने बूथ नंबर 43 पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की । इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  ने देश को इनोवेशन का हब बनाने को लेकर जो आग्रह किया है, उसे हमे राज्य में आगे बढ़ाना है । उत्तराखंड में मिलेट उत्पादन के क्षेत्र में प्रचुर संभावनाएं हैं, साथ ही योग, मेडिटेशन और मेडिकल टूरिज्म को लेकर अनुकूल माहौल है । लिहाजा हम सबको मिलेट और फिटनेस के क्षेत्र में राज्य को नव प्रवर्तन बनाते हुए मोदी जी के सपने को साकार करना है । उन्होंने कहा कि मोदी जी के मन की बात में उल्लेखित प्रेरणादायी विचारों को अपने जीवन में आगे बढ़ाते हुए स्वयं अपने और प्रदेश एवं देश के विकास सहभागी बनना है । इस दौरान जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *