Friday, January 24, 2025
Latest:
मनोरंजन

बॉक्स ऑफिस पर मिस्टर एंड मिसेज माही की कमाई में गिरावट जारी

जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही की दैनिक कमाई हर गुजरते दिन के साथ घटती जा रही है।यह फिल्म पिछले महीने 31 मई को सिनेमाघरों में आई थी और अब इसे रिलीज का एक सप्ताह पूरा होने जा रहा है।पिछले कुछ दिनों से मिस्टर एंड मिसेज माही की दैनिक कमाई में गिरावट जारी है।अब मिस्टर एंड मिसेज माही के छठे दिन के कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, मिस्टर एंड मिसेज माही ने अपनी रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को 1.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 22.60 करोड़ रुपये हो गया है।जाह्नवी-राजकुमार ने इससे पहले फिल्म रूही में साथ काम किया था।मिस्टर एंड मिसेज माही में कुमुद मिश्रा, राजेश शर्मा और जरीना वहाब जैसे कलाकारों ने भी अभिनय किया है। इस फिल्म में स्पोर्ट्स के साथ-साथ रोमांस का भी तडक़ा लगा है।

मिस्टर एंड मिसेज माही महेंद्र अग्रवाल (राजकुमार) की कहानी है, जो क्रिकेटर बनने का सपना संजोए है, लेकिन राज्य की टीम से बाहर होने के बाद उसके सपने चकनाचूर हो जाते हैं।उसके पिता (कुमुद मिश्रा) उसे अपनी खानदानी दुकान पर बैठा देते हैं, जहां बैठकर उसे आत्मगिलानी महसूस होती है।महेंद्र के जीवन में फिर से बहार तब आती है, जब महिमा (जाह्नवी) से उसकी शादी होती है। वह दोबारा उसके जीवन में रंग भरने का काम करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *