Friday, November 1, 2024
Latest:
उत्तराखंडदिल्लीदेहरादूनधर्म-संस्कृति

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा,चारधाम यात्रा में जिस दिन धामों के कपाट खुलेंगे, उस दिन हेलीकॉप्टर से की जाएगी पुष्प वर्षा , यात्रा की सभी तैयारियां 10 मई तक हर हाल में हों पूरी

पिछले अनुभवों से सीख लेकर यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाएंगे
यह यात्रा किसी व्यक्ति की न होकर ,पूरे देश की यात्रा
नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्य सेवक के भंडारा कार्यक्रम को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
बाबा केदारनाथ डोली यात्रा के साथ चलने वाला है भंडारा कार्यक्रम
प्रत्येक वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही, इस बार भी श्रद्धालुओं में उत्साह
 नई दिल्ली / देहरादून। बाबा केदारनाथ डोली यात्रा के साथ चलने वाले ’मुख्य सेवक के भंडारा कार्यक्रम के 300 सेवादारों की टीम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को रवाना किया। मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड सदन नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग से वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाई, जबकि सेवादारों की टीम मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय देहरादून से रवाना हुई। इस अवसर पर संस्कृति, साहित्य, कला परिषद उपाध्यक्ष मधु भट्ट, केके मदान, नवीन पिरशाली, दिनेश त्रिपाठी, मनीष सजवाण, सुबोध सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा हमारे लिये चुनौती भी है, क्योंकि प्रत्येक वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या निरन्तर बढ़ रही है। इस बार भी यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि जिस दिन धामों के कपाट खुलेंगे, उस दिन हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जायेगी।  उत्तराखंड मेजबान है तथा हमारा दायित्व बनता है कि पिछले वर्ष की चारधाम यात्रा के अनुभवों से सीख लेकर इस यात्रा को और अच्छा करें। यह यात्रा किसी व्यक्ति की न होकर पूरे देश की यात्रा है।
कहा, भंडारे के आयोजन की अपनी एक अलग भूमिका
मुख्यमंत्री धामी ने बाबा केदारनाथ डोली यात्रा के साथ चलने वाले ’मुख्य सेवक के भंडारा कार्यक्रम की शुभकामनायें देते हुये कहा कि आगामी 10 मई से हमारी चारधाम यात्रा प्रारम्भ होने वाली है, जो हमारे लिये उत्सव का वातावरण  तैयार करती है तथा साथ ही हम सब चारधाम यात्रा जल्दी से जल्दी प्रारम्भ हो, इसका इन्तजार बेसब्री से करते हैं। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा का एक बहुत बड़ा उत्सव पूरे उत्तराखण्ड, देशवासियों, भक्तगणों, श्रद्धालुओं, तीर्थयात्रियों के लिये होता है और इस अवसर पर हम सब लोग अपने-अपने तरीके से इस पुण्य में शामिल होते हैं तथा इस पुण्य में भण्डारे के आयोजन की अपनी अलग ही भूमिका है, जिसके लिये उन्होंने इस आयोजन में शामिल टीम लीडर हिमांशु चमोली सहित महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड आदि के युवाओं को हार्दिक बधाई व शुभकामना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *