उत्तराखंडदेहरादूनधर्म-संस्कृति

पर्यटन, धर्मस्व व संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज बोले , यात्रा मार्गों पर जीएमवीएन लगा रहा ईवी चार्जिंग स्टेशन, 60 किलोवाट का होगा एक चार्जर   , 30-30 किलोवाट की 2 गन होंगी

पर्यटक आवास गृहों की बुकिंग पहुंची ग्यारह करोड़ के पार
कहा, नवंबर में शुरू होगी आदि कैलाश, ओम पर्वत शीतकालीन हैली दर्शन सेवा
देहरादून। परिवहन विभाग भारत सरकार की सहायता से चारधाम यात्रा मार्गों पर गढवाल मण्डल विकास निगम की और से ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किये जा रहे हैं। एक चार्जर 60 किलोवाट का होगा जिसमें 30-30 किलोवाट की 2 गन होंगी। इसके अलावा एक 7.4 किलोवाट का स्लो चार्जर भी होगा।
यह बात शनिवार को प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व व संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने सुभाष रोड़ स्थित अपने कैम्प कार्यालय पर चारधाम यात्रा तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। महाराज ने कहा कि गढ़वाल मण्डल विकास निगम की और से चारधाम यात्रा मार्ग पर निगम के 24 (चौबीस) पर्यटन आवास गृहों व परिवहन निगम के 4 (चार) बस स्टेशनों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किये जाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। भारत सरकार के उपक्रम टिहरी हाइड्रो डेवलेपमेन्ट कार्पाेरेशन की और से भी चारधाम यात्रा मार्ग पर जीएमवीएन के 14 (चौदह) पर्यटक आवास गृहों में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किये जाने का कार्य किया जा रहा है।
चारधाम यात्रा के लिए बनाया कन्ट्रोल रूम
महाराज ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि चारधाम यात्रा के दृष्टिगत एक स्टेट लेवल कन्ट्रोल रूम की स्थापना देहरादून स्थित उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद मुख्यालय में की गई है जो कि पूरे यात्राकाल के दौरान संचालित रहेगा। कन्ट्रोल रूम प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक संचालित रहेगा जो कि वर्तमान में भी संचालित हो रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों और यात्रियों को लम्बी कतारों एवं अधिक समय तक प्रतिक्षा न करनी पड़े इसके लिए चारधाम यात्रा में धामों के दर्शन के लिए टोकन, स्लॉट की व्यवस्था प्रारम्भ की गयी है।
पर्यटन को बढ़ावा देने को कैलाश, ओम पर्वत हेली दर्शन टूर पैकेज लॉन्च
महाराज ने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद् ने तीर्थयात्रियों, पर्यटकों को राज्य के सुदूर इलाकों में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आदि कैलाश, ओम पर्वत हेली दर्शन टूर पैकेज भी लॉन्च किया है। आदि कैलाश, ओम पर्वत हेली सेवा के माध्यम से तीर्थयात्रियों, पर्यटकों को 4 रात और 5 दिन की यात्रा पैकेज की शुरूआत की गई है। नवम्बर, 2024 से आरम्भ होने वाले शीतकालीन हैली दर्शन पैकेज के लिए पायलट रन अप्रैल-मई, 2024 से संचालित किये जा रहे हैं। वाईब्रेन्ट विलेज के तहत इन पर्यटकों को गूंजी, नाबी और नेपालचू में स्थित होमस्टे में रहने की व्यवस्था है।
15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कराया अभी तक पंजीकरण
देहरादून। चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 15 अप्रैल 2024 से प्रारम्भ हुए यात्रियों के पंजीकरण के तहत अब तक गंगोत्री के लिए 287358 (दो लाख सतासी हजार तीन सौ अठावन), यमुनोत्री 260597 (दो लाख साठ हजार पांच सौ सतानबे), केदारनाथ 540999 (पांच लाख चालीस हजार नौ सौ निन्याबे), बद्रीनाथ 453213 (चार लाख तिरेपन हजार दो सौ तेरह) और हेमकुण्ड साहिब के लिए 24700 (चौबीस हजार सात सौ) कुल 1566867 (पन्द्रह लाख छहासठ हजार साठ सौ सड़सठ) श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *