उत्तराखंडउधमसिंह नगर

काशीपुर में सीएम  पुष्कर धामी  ने किया पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण, स्व. अटल  के पथ पर चलकर बनेगा सपनों का भारत

काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को बाजपुर रोड स्थित रामपुरम में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न, स्व-.अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (सुशासन दिवस) के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए स्व- अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण एवं पार्क का लोर्कापण किया। मुख्यमंत्री  धामी ने  वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि संपूर्ण देश आज सुशासन दिवस मना रहा है। यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि आज स्व- अटल जी की प्रतिमा का अनावरण काशीपुर की इस पुण्य भूमि में किया जा रहा है। कवि, वक्ता, प्रधानमंत्री एवं एक सरल व्यक्ति के रूप में अटल जी का संपूर्ण जीवन, राजनीतिक या सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले मेरे जैसे अनगिनत लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि अटल  द्वारा दिखाए गए संकल्प पथ पर चल कर ही हम अपने सपनों का भारत बना सकते हैं। भारत के आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसी दूरगामी सोच वाली परियोजना, परमाणु परीक्षण जैसे साहसी कदम अटल  के नेतृत्व में इस देश ने देखी। अटल ने ही देश के विकास के लिए अलग लकीर खींचने का काम किया। शिक्षा, संचार तथा सॉफ्रटवेयर तकनीक के क्षेत्र में अटल  ने भारत का लोहा विश्व में मनवाया। सुशासन, सामाजिक सशक्तिकरण अटल जी का जीवन दर्शन था। उन्होंने अपने प्रधानमंत्री काल में अनेकों ऐतिहासिक कार्य करते हुए समस्त देशवासियों को अपने सामर्थ्य से परिचित कराया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि अटल जी अन्त्योदय के दर्शन को कार्यरूप देने में विश्वास रखते थे। वे हमेशा समाज के गरीब और वंचित वर्ग के लिए चिंतित व सक्रिय रहते थे। उन्होंने राष्ट्रधर्म को हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर रखा, समानता और सामाजिक समरसता के प्रति वे सदा तन-मन से समर्पित रहे। उन्होंने कहा स्व- अटल  का उत्तराखंड के साथ दिव्य रिश्ता है। स्व.अटल  के नेतृत्व वाली सरकार ने ही उत्तराखंड राज्य की स्थापना कर हम सभी के सपनों को साकार करने का काम किया था।
इस दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार, उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग सायरा बानो, अध्यक्ष उत्तराखंड कृषि उत्पादन एवं विपणन बोर्ड डॉ- अनिल कपूर डब्बू, अध्यक्ष एस-सी आयोग मुकेश कुमार, बीजेपी जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, बीजेपी प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्र, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा, गदरपुर विधायक अरविन्द पाण्डेय, निवर्तमान मेयर ऊषा चौधरी, गुरविन्दर सिंह चण्डोक, विकास शर्मा, गुंजन सुखीजा, डॉ- शैलेन्द्र मोहन सिंघल, आनंद वैश्य, आशीष गुप्ता, रजत सिद्धू, अमित कुमार, राजू सेठी, मनोज जग्गा, अभिषेक गोयल, योगेश बिश्नोई, ममता मेहरोत्र, कुशाग्र मेहरोत्र, मेघा मेहरोत्र, वासु शर्मा, सुशील शर्मा, मंजू यादव, मानवेंद्र मानस, हिमांशु अरोरा, रामचंद्र अग्रवाल, प्रदीप डाबर, जिला प्रचारक सौरभ, अजय अग्रवाल, अरविंद राव, राजकुमार यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *